नया बदायूं

क्लब और मीडिया इलेविन के बीच क्रिकेट : अक्षज रस्तोगी को मिला मैन आफ द मैच का खिताब

बदायूं क्लब एवं मीडिया इलेविन टीम।

बदायूं। बदायूं क्लब के किकेट मैच में अक्षज रस्तोगी की आलराउंड प्रदर्शन ने बदायूं क्लब इलेविन को जीत दिलाई। खेला इण्डिया अभियान के अन्तर्गत क्लब के सदस्यों और पत्रकार इलेविन के बीच हुए मैत्री मैच में सभी ने लिया भरपूर आनंद लिया। इसके बाद सभी को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।

बदायूं क्लब द्वारा तिथानस इंटरनेशनल स्कूल के सहयोग से चिकित्सक स्वर्गीय बाबूराम माहेश्वरी की स्मृति में आयोजित मैत्री किक्रेट मैच में पत्रकारों और सदस्यों ने जमकर आनंद लिया। मैच का शुभारंंभ सीओ बिसौली ने अभ्यास मैच खेलकर कर किया। सभी ने स्वर्गीय बाबूराम के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। खेलो इण्डिया अभियान के अन्तर्गत सुहावने मौसम में सुबह 9:00 बजे आयोजित हुए किक्रेट मैच में बदायूं क्लब की ओर से कप्तान अक्षज रस्तोगी और पत्रकार इलेविन के कप्तान कुलदीप शर्मा के बीच टास हुआ। टास जीतकर क्लब इलेविन ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। क्लब इलेविन की शानदार गेंदबाजी के कारण पत्रकार इलेविन बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में 9 विकेट पर 51 रन बना सकी। जिसमें बल्लेबाज समीर सक्सेना ने सर्वाधिक 15 रन का योगदान विशेष रहा। क्लब इलेविन की ओर से अक्षज और हर्षित ने दो-दो और शुभम व चित्रांश ए‌‌‌वं चितरंजन ने एक-एक विकेट लिये। 52 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए क्लब इलेविन ने यह लक्ष्य 8 ओवर में पांच विकट खोकर प्राप्त कर लिया। मैच के सर्वाधिक रन स्कोर एकजोत दुआ ने 25 रन बनाकर शानदार प्रदर्शन किया। मैन आफ द मैच अक्षज ने नाट आउट 16 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। विवेक खुराना ने सधी बल्लेबाजी की। पत्रकार टीम की ओर से ऋषिदेव और कुलदीप ने सर्वाधिक दो विकट लिये। पत्रकार इलेविन की ओर सुशील धींगडा, शैलेंद्र शुक्ला, कमलेश शर्मा, वेदभानू आर्य, आशु बंसल, शरद शंखधार, सुमित श्रीवास्तव, क्रांतिवीर, राजीव, अंकित गुप्ता, खालिद रियाज, अमित शर्मा, विशाल साहू, चितरंजन सिंह, राहुल सक्सेना, सौरभ शर्मा, अरविंद सिंह, अतुल शर्मा, मों. जुबैर, दिनेश गुप्ता रहे जबकि क्लब की ओर से ज्योति मेंहदीरत्ता, अक्षत अशेष, संजय गर्ग, रविंद्र मोहन सक्सेना, अनूप रस्तोगी, मनीष सिंघल, कुलदीप रस्तोगी, संजय रस्तोगी, नितिन अग्रवाल, चित्रांश, श्रीकांत मिश्रा, नितिन अग्रवाल, रुपिन्दर सिंह, मयूर गुप्ता, आशीष सिंघल, सुमित मिश्रा, हर्षित, यशस्वी, गौरव, रचित, आगम, दर्श रहे। मैच के हीरो रहे अक्षज रस्तोगी को मैन आफ द मैचए वैस्ट बालर हर्षित सक्सेनाए वैस्ट फील्डर यशस्वी एवं बैस्ट वैट्समैन एकजोत दुआ चुने गए। खेल भावना का पुरस्कार कुलदीप शर्मा को दिया गया। अम्पायर के रुप में डाक्टर सत्यम मिश्रा और प्रिंस विशाल दीक्षित उपस्थित रहे। सभी को मैच के उपरांत उपाध्यक्ष डाक्टर एसके गुप्ता और तिथानस इंटरनेशनल स्कूल के एमडी शरद बंसल द्वारा पुरुस्कृृत किया गया। डा एसके गुप्ता ने सभी खेलने वाले सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि मन व मस्तिष्क एवं संस्कार के तालमेल के साथ शारीरिक गतिविधियों की आवश्यक्ता के ऐसे आयोजनों की जरुरत है। इस अवसर पर क्लब के वरिष्ठ सदस्य सुनील गुप्ता आदि उपस्थित रहे। आभार क्लब के सचिव डाक्टर अक्षत अशेष ने व्यक्त किया।

Exit mobile version