नया बदायूं

शहर में चोरी की बिजली इस्तेमाल कर बिछाई जा रही एलपीजी गैस पाइपलाइन

बदायूं। मेरठ से बदायूं शहर में पहुंची एलपीजी गैस की सुविधा शहर की सूरत बिगाड़ने में लगी है। सुविधा जरूर अच्छी है। लेकिन अभी दुश्वारियां दे रही है एलपीजी गैस की पाइप लाइन बिछाने वाली कार्यदायी संस्था इन दिनों शहर के अंदर पाइप लाइन बिछाने में बिजली विभाग को चूना लगाने में लगी है। शहर के अंडरग्राउंड केवल व्यवस्था को चौपट कर दिया है और सप्लाई लेकर खुलेआम बिजली चोरी हो रही है। चोरी की बिजली का उपयोग कटर और मशीन चलाने के कार्य में किया जा रहा है।
शहर में बिजली और पानी के बाद अब एलपीजी गैस की सप्लाई घर-घर देने की तैयारी चल रही है। इसके लिए आधे शहर की कालोनियों में लगभग एलपीजी गैस की पाइप लाइन बिछ गई है। बाकी कालोनियों और मोहल्लों में पाइप लाइन बिछाने का काम जोर शोर से चल रहा है। शहर के आवास विकास में सबसे पहले पाइप लाइन बिछाई गई थी थी इसके बाद तमाम कालोनियों तक पाइप लाइन पहुंची है। इस समय शहर के मोहल्ला गद्दी चौकी, इंदिरा चौक मार्ग, ब्राह्मपुर, कटरा ब्राह्मपुर, जवाहरपुरी, चंद्रशील नगर में पाइप लाइन बिछाने का कार्य चल रहा है।इसके लिए लखनऊ की कार्यदायी संस्था कार्य कर रही है।कार्यदायी संस्था द्वारा पाइप लाइन बिछाने को करीब तीन से पांच फिट गहरा गड्डा करके पाइप लाइन डाली जा रही है। जिसमें बड़े मार्गों पर मशीन चलाई जा रही है और गलियों में कटर से गड्डा खुदाई का जा रही है। इसके लिए कार्यदायी संस्था को मशीन व कटर चलाने के लिए जनरेटर की व्यवस्था होनी चाहिए लेकिन यहां कार्यदायी संस्था द्वारा शहर में अंडरग्राउंड केविल बाक्स से बिजली चोरी करके कटर और मशीन चला रही है। जिससे कारदायी संस्था का काम तो सस्ते में निपट रहा है मगर बिजली विभाग को बड़ा चूना लगाया जा रहा है। एक तरह से बिजली विभाग की बिजली चोरी हो रही है।
केबल बाक्स में हो रहे फाल्ट
शहर में एलपीजी गैस पाइपलाइन बिछाने को कार्यदायी संस्था के कर्मचारी केवल बाक्स से कटर और मशीन चलाने को कनेक्शन करते हैं। रोजाना ऐसी स्थिति में कनेक्शन करते समय और फिर खोलते समय अक्सर फाल्ट हो रहे हैं।जिसकी वजह से बाक्स जल रहे हैं। शहर में संबधित घरों के विद्युत उपकरण खराब हो रहे हैं। मगर बिजली विभाग ने अभी गौर नहीं किया है। अधिकांश बाक्स को खुला छोड़ रहे हैं।
कटर से कट रही बिजली, पानी लाइन
शहर में एलपीजी गैस पाइप लाइन बिछाई जा रही है जिसके लिए मशीन और कटर से गड्डा किया जा रहा है कटर और मशीन चलाते समय शहर के सड़कों के नीचे कई जगह बिजली की अंडर ग्राउंड केबल कट चुकी है। जिसकी वजह से अर्थिक की स्थिति बन रही है। इसके अलावा कई जगह नगर पालिका की पानी पाइप लाइन भी कट गई है।  जिससे पानी सप्लाई भी प्रभावित हो रही है।
क्या कहते हैं विद्युत अधिकारी
विद्युत विभाग में शहर के पनबड़िया विद्युत उपकेंद्र के एसडीओ यश भारद्वाज का कहना है कि एलपीजी लाइन बिछाने वाली संस्था ने केवल नगर पालिका से एनओसी ली है विद्युत विभाग से कोई एनओसी नहीं ली है। बिजली बाक्स से लेकर चला रहे हैं तो बिल्कुल गलत है सूचनाएं मिली हैं छापामारी करके बिजली चोरी पकड़ते हैं।संस्था के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हैं और जुर्माना डालते हुए कार्रवाई करते हैं।
Exit mobile version