बदायूं।जिले में मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला में मरीजों को एक साथ चेकअप और उपचार दिया जा रहा है जिसका सीधा लाभ गरीबों तक पहुंच रहा है। शहर से देहात तक केंद्रों पर आयोजित मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला में उपचार की व्यवस्थाओं को देखने के लिए सीएमओ भी निकले और कई केंद्रों पर जाकर मरीजों से बात की। जिले भर में आरोग्य मेला में बड़ी संख्या में मरीजों को उपचार दिया है।
रविवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से सीएचसी, पीएचसी और न्यू पीएचसी के साथ-साथ हेल्थ एवं वेलनेंस सेंटर तथा सब सेंटर तक मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला आयोजित किया गया। मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला में डाक्टरों ने मरीजों का चेकअप किया और फिर दवाएं लिखीं। वहीं लैब की जांचों को भी हाथोंहाथ किया गया। जिले में सीएचसी, पीएचसी तथा न्यू पीएचसी सहित 60 अस्पताल और 292 एएनएम सब सेंटर तथा 110 हेल्थ एवं वेलनेंस सेंटर पर उपचार उपलब्ध रहा है। विभागीय आंकड़ों के अनुसार दिन भर में इन सभी केंद्रों पर दो हजार से अधिक मरीजों को उपचार दिया गया है। इधर सीएमओ डा. प्रदीप कुमार ने कादरचौक ब्लाक की न्यू पीएचसी असरासी, भूड़ा भदरौल, बादुल्लागंज सहित केंद्रों का निरीक्षण किया है। उन्होंने मरीजों से कहा कि रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य मेला में आकर उपचार लें, झोलाछापों के पास न जाएं।
Discussion about this post