बदायूं। जिले में मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला के तहत गांव देहात तक मरीजों को उपचार दिया जा रहा है। रविवार को जिले में स्वास्थ्य विभाग की ओर से 360 केंद्रों पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला आयोजित किया गया। सभी सीएचसी, पीएचसी, न्यू पीएचसी, हेल्थ एवं वेलनेंस सेंटर मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला लगाया गया। जिसमें मरीजों का चेकअप किया गया और मरीजों को दवायें भी दी गई। कई गंभीर मरीजों को रेफर भी किया गया है। सीएमओ की भी ओर से सभी केंद्रों पर नोडल अधिकारी नामित रहे, जिन्होंने केंद्रों पर जाकर मुख्यमंत्री आरोग्य मेला में जाकर मरीजों की चिकित्सा व्यवस्थाओं के बारे में जाना है। वहीं मरीजों को उपचार दिलाया गया है, विभागीय आंकड़ों के अनुसार दिन भर में सभी केंद्रों से 1250 मरीजों को उपचार मिला है। इधर सीएमओ डा. प्रदीप कुमार ने बिसौली तहसील के ब्लाक आसफपुर के केंद्र मन्नुनगर, मोहकम्मपुर पर निरीक्षण किया। यहां उन्होंने स्टाफ को निर्देश दिये कि मरीजों के उपचार में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।