बदायूं। 18 फरवरी को महाशिवरात्रि का पर्व है। महाशिवरात्रि पर्व को लेकर प्रशासन ने कमर कस ली है। जिसमें दो दर्जन से अधिक प्रमुख स्थानों के मंदिरों पर जलाभिषेक व पूजन होगा। वहीं कछला गंगा घाट से जल भरकर कांवरिया रवाना होंगे। इसको लेकर मंदिरों की तो सुरक्षा संबधित थाना पुलिस को डीएम मनोज कुमार व एसएसपी डाक्टर ओपी सिंह ने सौंप दी है। वहीं बुधवार की रात को रूर्ट डायवर्जन लागू कर दिया है।
बुधवार की रात को यातायात पुलिस ने रूर्ट डायवर्जन लागू करते हुए आदेश जारी किया है। जिसके अनुसार महाशिवरात्रि के पर्व को लेकर जनपद कासगंज के लहरा घाट व हर की पौड़ी एवं जनपद बदायूं के कछला घाट पर आने वाले कावड़ियों एवं श्रद्धालुओं को लेकर प्रशासन सुगम रास्ता की व्यवस्था की है। यातायात पुलिस ने रूर्ट डायवर्जन लागू किया है। 15 फरवरी बुधवार रात से 18 फरवरी को शाम छह बजे तक लागू रहेगा। इस बीच हल्के एवं भारी वाहन तय मार्ग से ही निकलेंगे।
कहां से कहां जाएगा ट्रैफिक :–
(हाथरस, मथुरा, अलीगढ़ को जाएंगे वाहन)
1-बदायूं की ओर से हाथरस मथुरा अलीगढ़ एवं राजस्थान की ओर जाने वाले हल्के एवं भारी वाहन ट्रक ट्राला डीसीएम आदि उझानी बाईपास से मुजरिया से इस बार गुन्नौर बबराला अलीगढ़ होकर अपने गंतव्य को जाएंगे।
(एटा, कासगंज, आगरा को यहां से जाएं)
2-बदायूं की ओर से एटा कासगंज एवं आगरा की ओर जाने वाले हल्के एवं भारी वाहन ट्रक, ट्राला, डीसीएम आदि नौशेरा से कादरचौक गंजडुंडवारा होकर अपने गंतव्य को जाएंगे।
यहां से नहीं जाएगा वाहन
3-मुजरिया चौराहा से कोई भी वाहन कछला होकर कासगंज की ओर नहीं जाने दिया जाएगा।
यहां से नहीं जाएगा वाहन
4-सहसवान से कोई भी कछला होकर कासगंज की ओर वाहन नहीं जाने दिया जाएगा।
यहां किया जाएगा डायवर्जन
रूट डायवर्जन उझानी बड़ा बाईपास पर थाना और यातायात पुलिस द्वारा कराया जाएगा। इसके अलावा मुजरिया चौराहा थाना एवं पुलिस यातायात द्वारा रूर्ट डायवर्जन लागू कराया जाएगा। राजकीय मेडिकल कालेज चौराहा पर सिविल लाइन थाना व पुलिस यातायात पुलिस द्वारा किया जाएगा। कछला रोड सहसवान पर थाना सहसवान द्वारा रूर्ट डायवर्जन लागू किया जाएगा।
कांवरियों का रूट:-
1-महाशिवरात्रि के पर्व पर कछला घाट गंगा नदी से जल लेकर प्रदेश के बरेली, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी एवं अन्य जनपदों को जाने वाली कांवरिया कछला से उझानी, बदायूं नगर से बिनावर होकर अपने गंतव्य को रवाना होंगे।
2-अलापुर उसावां व उसहैत की ओर से जाने वाले कावड़िया कछला घाट से उझानी बदायूं नगर से मंडी समिति चौकी होकर रवाना होंगे।
यह है सुरक्षा व्यवस्था
राजकीय मेडिकल कालेज तिराहा, उझानी बाईपास, मुजरिया चौराहा पर दिन के समय यातायात पुलिस द्वारा ड्यूटी की जाएगी। रात्रि के समय डायवर्जन स्थानों पर थाना पुलिस बल द्वारा एक उपनिरीक्षक दो आरक्षी लगाकर डायवर्जन कराया जाएगा। सहसवान में वा रात्रि के समय थाना पुलिस के द्वारा ही डायवर्जन कराया जाएगा।
Discussion about this post