नया बदायूं संवाददाता: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के आगामी जन्मदिवस को लेकर चुनावी मोड में नजर आ रही बसपा ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी क्रम में जनपद के दातागंज तहसील अंतर्गत मंगल बाजार स्थित वरिष्ठ बसपा नेता और पूर्व जिला पंचायत सदस्य आतिफ खां ‘जख्मी’ के आवास पर एक विशाल विधानसभा स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का मुख्य उद्देश्य 15 जनवरी को होने वाले जन्मोत्सव की रूपरेखा तैयार करना और संगठन की शक्ति का प्रदर्शन करना था।
बसपा सुप्रीमो के जन्मदिन पर बरेली में जुटेगा जनसैलाब
बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे बरेली मंडल के मुख्य सेक्टर प्रभारी जयपाल सिंह का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि बसपा सुप्रीमो का जन्मदिन केवल एक उत्सव नहीं, बल्कि ‘जनकल्याणकारी दिवस’ के रूप में संकल्प लेने का दिन है। उन्होंने घोषणा की कि इस बार नेतृत्व के निर्देशानुसार जन्मदिन का कार्यक्रम जिला स्तर के बजाय मंडल स्तर पर आयोजित किया जाएगा। बरेली मंडल का भव्य कार्यक्रम नेहरू युवा केंद्र, बरेली में संपन्न होगा, जहां मंडल के चारों जिलों से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता जुटेंगे।
भाजपा नेता ने थामा बसपा का दामन।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष आरपी त्यागी ने संगठन की मजबूती पर बल दिया। इसी दौरान क्षेत्र में भाजपा को बड़ा झटका लगा, जब स्थानीय नेता विनोद कश्यप ने भारतीय जनता पार्टी की नीतियों को त्यागकर बसपा का दामन थाम लिया। मुख्य अतिथि जयपाल सिंह ने उन्हें बसपा की विधिवत सदस्यता ग्रहण कराई और पार्टी का नीला पटका पहनाकर स्वागत किया।
नेताओं ने की एकजुटता की अपील
मेजबान नेता आतिफ खां ‘जख्मी’ ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान राजनीतिक परिवेश में बसपा ही सर्वजन हिताय-सर्वजन सुखाय की सच्ची ध्वजवाहक है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे अधिक से अधिक वाहनों के काफिले के साथ 15 जनवरी को बरेली पहुँचें ताकि बहन जी के हाथों को मजबूत किया जा सके।
बैठक में उपस्थित रहे बसपा के दिग्गज नेता
इस महत्वपूर्ण बैठक में विधानसभा प्रभारी अतुल कश्यप, नेत्रपाल सागर, विधानसभा अध्यक्ष अभिषेक भारती, जिला महासचिव देवकीनंदन शाक्य, जिला सचिव नीरज कुमार दिवाकर, इन्द्र पाल सिंह, राजेश सागर, बादाम सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में बूथ और सेक्टर स्तर के कार्यकर्ता मौजूद रहे। बैठक के अंत में सभी पदाधिकारियों ने आगामी नगर निकाय और अन्य चुनावों के लिए भी रणनीति पर चर्चा की।

Discussion about this post