बदायूं। युवा मंच संगठन की एक बैठक सोमवार को नगर अलापुर में राहुल नटराज एवं प्रशांत पाठक के नेतृत्व में हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में सर्वेश गुप्ता व राजेश गुप्ता एवं लालमन रहे। बैठक का उद्देश्य नगर अलापुर में विभिन्न समस्याओं पर संगठन के द्वारा रूप रेखा बनाना साथ ही आलापुर में संगठन की कार्यकारणी विस्तार करते हुए बैठक को सम्पन्न किया गया।
राहुल नटरराज और विनय बने जिला उपाध्यक्ष
सोमवार को युवा मंच संगठन की कार्यकारणी विस्तार में संगठन नए पदाधिकारियों में जिला उपाध्यक्ष राहुल नटराज, विनय कुमार मिश्रा,
अभय पंडित नगरध्यक्ष आलापुर, देवेश श्रीवास्तव तथा अमित श्रीवास्तव नगर उपाध्यक्ष, दुर्गेश दिवाकर नगर सचिव, वीरेंद्र कुमार, अंकित सागर, विकास कुशवाहा, जोगेंद्र सिंह, पप्पू सिंह नगर सह सचिव, आदेश शर्मा नगर मीडिया प्रभारी आदि को मनोनयन पत्र देकर एवं फूल माला पहना कर संगठन से जोड़ा गया।
कढ़ाई से हो बाजार बंदी के आदेश का पालन
युवा मंच संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता ने पदाधिकारियों से कहा कि संगठन को ऐसे कार्य करने चाहिए जो संगठन से लोग स्वंय जुड़े संगठन के द्वारा जल्द तय बाजारी बंदी पर कार्य किया जाएगा। नगर पंचायत के माध्यम से अधूरी छोड़ी गई आम जन समस्याओं पर बल दिया जाएगा। जनहित के सामाजिकहित राष्ट्रहित कार्यों को करने की प्रेरणा युवाओं में खाई जाएगी। कहा कि साप्ताहिक बजार बंदी बेअसर प्रशासन का आदेश हुआ है की सप्ताह में एक दिन सुनिश्चित किया गया बाजार बंद रहने का लेकिन ऐसा संभव नहीं हो पा रहा है। सरकार प्रशासन के आदेश को नजरंदाज कर मनाने तरह बाजार का खोले जा जाते हैं अलापुर, ककराला, बिल्सी, बिसौली, उसावां, दातागंज, उझानी, उसहैत, बदायूं सभी जगह दिन सुनिश्चित किए गए है उसका कढ़ाई से पालन हो। इस मौके पर हरिशंकर मिश्रा, डिंपल गुप्ता, प्रशांत पाठक, केपी शाक्य, मोनू कुमार, पप्पू भाई आदि उपस्थित रहे।