नया बदायूं

कसारी-मसारी कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए खाक किया गया यूपी का माफिया अतीक व अशरफ

लखनऊ, ब्योरो रिपोर्ट। यूपी के प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस कस्टडी रिमांड पर लिए गए माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की शनिवार रात काल्विन अस्पताल के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई। दोनों को स्वास्थ्य परीक्षण के लिए काल्विन अस्पताल परीक्षण के लिए ले जाया जा रहा था। उसी समय 10 फायर किए गए। अतीक की कनपटी पर सटाकर एक गोली मारी गई। अज्ञात वाहनों से आए हमलावरों ने सनसनीखेज हत्याकांड को अंजाम देने के बाद समर्पण कर दिया। घटना के बाद जिले की सीमा को सील कर दिया है। मौके पर आरएएफ को भी बुला लिया गया है। वहीं पोस्टमार्टम के बाद अतीक और उसके भाई के शव को परिवार को सौंपा गया इसके बाद सुपुर्द-ए खाक किया गया।
रविवार को स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय के मोर्चरी में माफिया अतीक अहमद व उसके भाई अशरफ के शव का पोस्टमार्टम पूरा हो गया है। इसके बाद सुपुर्द-ए-खाक किया गया है। अतीक का शव को एंबुलेंस से कसारी-मसारी कब्रिस्तान ले जाया गया। यहां अतीक और अशरफ के सुपुर्द-ए खाक में अतीक के दोनों बेटों आबान और अैजम को कब्रिस्तान लाए गए।  इनके साथ अशरफ की दो बेटियां भी कब्रिस्तान में मौजूद हैं। उमेश पाल हत्याकांड के बाद दोनों को राजरूपपुर स्थित बाल गृह में रखा गया है। दोनों बेटों की मौजूदगी में अतीक अहमद और भाई उसके भाई अशरफ को सुपुर्दे खाक किया गया है।
तीन-तीन गोलियों से अतीक का अंत
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से साफ हुआ है कि अतीक और अशरफ को तीन-तीन गोलियां लगी हैं। दोनों के शरीर में एक एक गोली फंसी मिली। एक गोली अतीक के सिर में, एक कंधे पर और एक सीने में लगी है। पेट में व नाक पर कई छर्रे लगे हैं। इसी तरह अशरफ के सिर में एक, कंधे पर एक और पेट में एक गोली लगी है।
हत्यारोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत
यूपी के माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या करने वाले तीनों शूटर अरुण मौर्य, सन्नी सिंह और लवलेश तिवारी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। अगली सुनवाई 29 अप्रैल को होगी।
परिजनों को सौंपा गया अतीक-अशरफ का शव
यूपी माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की हत्या के बाद पुलिस व प्रशासन ने पोस्टमार्टम कराया है। शवों को पोस्टमार्टम के बाद उनके परिजनों को सौंप दिए गया है।
Exit mobile version