बदायूं। जिले की शांति व्यवस्था भंग करने में अराजक तत्व कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। पिछले दिनों जिले में गौकशी के मामले सामने आए तो पुलिस ने कार्रवाई कर शिकंजा कसा। रात को सहसवान में गौकशी करने वालों की पुलिस से फिर मुठभेड़ हो गई। वहीं इसी रात को शहर से सटे गांव मझिया में अराजक तत्वों ने बाबा साहेब डाण् भीमराव आंबेडकर की प्रतिमां को खंड़ित कर दिया। जिसके बाद से पूरे गांव में आक्रोश है। सिविल लाइंस पुलिस मौके पर पहुंच गई है और छानबीन करने में लगी है।
कोहरा की घनी रात में दिया घटना को अंजाम
सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के गांव मझिया की घटना शुक्रवार और शनिवार की रात की है। शहर के दातागंज मार्ग पर सटा हुआ गांव मझिया है। यहां एचपी इंटरनेशनल स्कूल के सामने से गांव को गई रास्ता पर ही बाबा साहेब डाण् भीमराव आंबेडकर की पार्क में प्रतिमां लगी है। गांव के लोग सुबह को उठे तो देखा कि प्रतिमां खंडित है। जिसकी जानकारी आग की तरह गांव में फैल गई। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। जवाहरपुरी पुलिस चौकी पुलिस मौके पर पहुंच गई। देखा कि यहां बाबा साहेब की प्रतिमां को खंडित कर दिया है। पुलिस ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया है और छानबीन करने में लगी है।
ठोस कार्रवाई पर अड़े ग्रामीण
मझिया गांव में बाबा साहेब की प्रतिमां खंडित होने के बाद ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए हैं। ग्राम प्रधान सहित ग्रामीण अड़ गए हैं कि पहले भी कई बार घटनाएं हो चुकी हैं। ग्रामीणों का कहना है कि ऐसे अराजक तत्वों की जल्द गिरफ्तारी की जाए औैर उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। ग्रामीणों का कहना है कि प्रतिमां को खंडित करके बाबा साहेब के सम्मान को ठेंस पहुंचाने का काम किया है।
क्या कहती है पुलिस
मझिया गांव की घटना को लेकर सिविल लाइंस इस्पेक्टर राजेश कुमार का कहना है कि घटना की जानकारी मिलते ही चौकी पुलिस टीम को मौके पर भेजा है। चौकी प्रभारी कमलेश कुमार सहित टीम ने घटना की छानबीन कर रही है। मामले में फिलहाल अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। अराजकतत्वों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Discussion about this post