बदायूं। जिले में अचानक से मौसम बदला और तेज आंधी के बाद पहले झमाझम बारिश शुरू हुई और कुछ देर में ओले गिरने शुरू हो गये। झमाझम बारिश और सड़कों पर जलभराव और ओले से बागवानी की फसलों को नुकसान पहुंचा है। वहीं बिजली सप्लाई प्रभावित होने के साथ ही पेड़ भी गिरने से यातायात कई जगह प्रभावित हुआ है।
रविवार की दोपहर को दो बजे अचानक से मौसम बदला। एक घंटे के अंदर आसमाम में काले बादल छा गये। काले बादलों के बाद ढ़ाई बजे के बाद तेज आंधी चली। बीस मिनट तक आंधी चलने के बाद फिर तेज बारिश शुरू हो गई। जिले में शहर से लेकर देहात तक तेज आंधी और बारिश के बीच एक दम से ओले गिरने शुरू हो गई।जिले में इस समय तेज आंधी और बारिश चल रही है वहीं ओले भी गिर रहे हैं। बारिश और आंधी से से मौसम का तापमान एक दम से गिरावट हो गया है। वहीं शहर से देहात तक जलभराव हो गया और लोगों के सामने दिक्कतें खड़ी हो गईं।
Discussion about this post