बदायूं। जिला महिला अस्पताल में लापरवाही की हदें पार होती जा रही हैं डाक्टर बिल्कुल जिम्मेदारी निभाने को तैयार नहीं हैं। इमरजेंसी में तो अक्सर डाक्टर गायब रहते हैं लेकिन अब तो ओपीडी भी बदहाल हो गई है। ओपीडी में भी डाक्टर समय से नहीं बैठ रहे हैं। जिसकी वजह से मरीजों को दिक्कत हो रही है बिना उपचार के ही मरीजों को वापस लौटना पड़ रहा है।
बुधवार को जिला महिला अस्पताल की ओपीडी भगवान भरोसे रही है। यहां ओपीडी में केवल एक प्लेम एमबीबीएस डाक्टर बैठी रहीं बाकी महिला विशेषज्ञ कोई नहीं बैठीं इसके अलावा बाल रोग विशेषज्ञ भी एक ही रहे। इनके अलावा ओपीडी में कोई डाक्टर न होने की वजह से मरीजों को घंटों इंतजार करना पड़ा है। घंटों इंतजार के बाद तमाम मरीज तो वापस लौट गए। जिसकी वजह से मरीजों को काफी दिक्कतक झेलनी पड़ी है। मरीजों ने इसकी शिकायत सीएमएस से की लेकिन सीएमएस ने भी गंभीरता नहीं ली इसलिए मरीजों को वापस लौटना पड़ा है।
अस्पताल के सामने डाक्टर चला रही क्लीनिक
जिला महिला अस्पताल की ओपीडी में ड्यूटी करने वाली महिला डाक्टर अक्सर गायब रहती हैं। बुधवार को भी महिला डाक्टर ओपीडी से गायब रहींए मरीजों की मानें तो वह अस्पताल की ओपीडी न करके वह जिला महिला अस्पताल के सामने क्लीनिक चल रहा है जिस पर डाक्टर सेवाएं देतीं हैं।
विशेषज्ञ का नहीं मिलता उपचार
जिला महिला अस्पताल की ओपीडी में मरीजों के लिए विशेषज्ञ से उपचार नहीं मिल पाता है। जबकि प्रसूताओं के उपचार के लिए विशेषज्ञ की तैनाती है लेकिन यहां तो विशेषज्ञ डाक्टर नहीं बैठती हैं। ओपीडी में प्लेन एमबीबीएस तथा बीएमएस डाक्टर बैठकर मरीजों को उपचार दे रही हैं।