नया बदायूं

बदायूं नवागत एआरटीओ नें लिया चार्ज, जीपीए नें किया सम्मानित

संवाददाता। नया बदायूं

जनपद के नवागत सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (एआरटीओ) हरिओम ने बदायूं पहुंचकर औपचारिक रूप से अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया। उन्हें प्रशासनिक के साथ-साथ प्रवर्तन कार्यों की भी जिम्मेदारी सौंपी गई है। कार्यभार संभालने के बाद विभागीय स्तर पर आवश्यक प्रक्रियाएं पूरी की गईं।

एआरटीओ के चार्ज लेने की जानकारी मिलने पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन (जीपीए) के पदाधिकारियों ने उनसे शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान जीपीए के आगरा मंडल अध्यक्ष अखिलेश सक्सेना के साथ धर्मेंद्र सिंह, विपिन और रघुनन्दन सिंह मौजूद रहे। वहीं बदायूं जिलाध्यक्ष संजीव सक्सेना एवं तहसील प्रभारी आकाश सक्सेना सहित संगठन के अन्य पदाधिकारी व सदस्य भी कार्यक्रम में शामिल हुए। सभी ने नवागत एआरटीओ का स्वागत करते हुए उनके सफल कार्यकाल की कामना की। इस अवसर पर पत्रकारों ने एआरटीओ हरिओम को फूलमाला पहनाकर एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। साथ ही प्रतीक चिन्ह भेंट कर उन्हें नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दी गईं। जीपीए पदाधिकारियों ने आशा जताई कि उनके कार्यकाल में परिवहन विभाग की व्यवस्थाएं और अधिक सुदृढ़ होंगी तथा जनहित से जुड़े मामलों को प्राथमिकता मिलेगी।

Exit mobile version