नया बदायूं। जनपद में एसआईआर का कार्य तेज गति से चल रहा है। वोटरों में जन जागरूकता कम है तो राजनीतिक पार्टियों के द्वारा सहयोग किया जा रहा है। जिसमें सपा यूथ विंग के राष्ट्रीय सचिव अली अल्वी लगातार 17 दिनों से लालपुल पुलिस चौकी के सामने एसआईआर वोटर सत्यापन कैंप संचालित करा रहे हैं। वह अपने सहयोगियों के साथ दिनभर क्षेत्र के लोगों का वोटर सत्यापन कराकर उन्हें फॉर्म भरने व जमा करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। अली अल्वी ने बताया कि लोकतंत्र में प्रत्येक नागरिक का वोट अत्यंत कीमती है और एक-एक वोट से ही सरकारें बनती हैं। इसलिए हर पात्र नागरिक का वोटर सूची में नाम होना जरूरी है। उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील की कि वे स्वयं आगे आएं और अपने परिवार के सभी सदस्यों का सत्यापन कार्य समय से पूरा कराएं।

Discussion about this post