बदायूं। उत्तर प्रदेश सरकार की सर्मथन मूल्य योजना के तहत जनपद में वित्तीय वर्ष 2023-24 में रबी की फसल गेहूं की खरीद शुरू हो ुचुकी है। पहले दिन दो केंद्रों को छोड़कर सभी क्रय केंद्रों पर सन्नाटा पसरा रहा। जनपद प्रभारी मंत्री गुलाब देवी ने अपने हाथों से किसानों का गेहूं तौल कराया और माला पहनाकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि किसानों को योगी सरकार ने समर्थन मूल्य योजना के तहत सही तौल और अच्छा दाम देने का काम किया है। योगी सरकार ने गेहूं खरीद की प्रक्रिया से माफियाओं को दूर करके किसानों को सीधा लाभ देने का काम किया है।
शनिवार को माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं जनपद की प्रभारी मंत्री गुलाब देवी ने सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता, डीएम मनोज कुमार, एसएसपी डा. ओपी सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता, सीडीओ केशव कुमार, जिला खाद्य विपणन अधिकारी अतुल कुमार वशिष्ठ ने मण्डी परिसर वज़ीरगंज में कांटे का पूजन कर गेहूं खरीद शुरू कराई।यहां गौरामई निवासी किसान आनंद हरी गुप्ता के गेहूं की तौल कराकर गेहूं क्रय केंद्र का शुभारंभ किया। इस मौके पर राज्यमंत्री ने कृषक को सम्मानित कर मिठाई बांटी।डीएम ने बताया कि जिले में 124 क्रय केंद्रों पर खरीद शुरू कराई है। सरकार की समर्थन मूल्य योजना के तहत 2125 रुपये प्रति क्विंटल गेहूं खरीदा गया है। पहले दिन केवल 16.50 क्विंटल गेहूं खरीदा गया है। जिसमें खाद्य विभाग के दातागंज मंडी में स्थित क्रय केंद्र प्रभारी मधु कुमारी विपणन निरीक्षक द्वारा गेहूं किसान ब्रजेश कुमार गांव बछिलिया से 11 क्विंटल गेंहू खरीद की गई। इसके अलावा वजीरगंज मंडी में स्थिति गेहूं क्रय केंद्र प्रभारी सुभाष चंद्र क्षेत्रीय विपणन अधिकारी द्वारा किसान आनंद हरि गुप्ता गांव गौरामई से 5.50 क्विवटल गेहूं की खरीद की गयी जबकि शहर के मंडी समिति स्थित क्रय केंद्रों पर सन्नाटा पसरा रहा।