बदायूं। जिले में तेज आंधी और बारिश हादसों का कारण बन गई। शहर में तेज आंधी बरसात से बचने के लिए ऑटो चालक तीन लोग दीवार के सहारे खड़े हो गये। बताया जा रहा है कि भरभराकर दीवार उनके ऊपर गिर गयी जिसके मलवे में तीनों दब गये। इसके अलावा उझानी सहित कई जगह हादसा हुए हैं। घायलों का जिला अस्पताल में उपचार कराया गया है।
आटो में बैठी सवारियों पर दीवार गिरी
रविवार को जिले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा के बाद तेज आंधी, बारिश आ गई। इस दौरान कुंवरगांव से बदायूं सवारियां ले जाने वाले ऑटो चालक तीन लोग एक दीवार के सहारे बरसात से बचने को खड़े हो गये थे। तेज आधी के चलते दीवार भरभराकर उनके ऊपर गिर गयी। जिसमें तीन उसके मलवे में दब गये। बरसात में उनकी चीख पुकार होने के बाद भी कोई बचाने को नहीं आया। इसी बीच भाजापा प्रत्याशी दीपमाला गोयल और उनके बेटा अमन गोयल कार्यक्रम से लौटकर अपने कार्यालय जा रही थी कि उनकी नजर उन पर पड़ गयी। उन्होंने कार रूकवाकर तत्काल तीनों के भरी बरसात में मलवे से निकलवाया और खुद ही जिला अस्पताल लेकर पहुंच गयी। घायलों में हवीवुल 40 पुत्र चंदू निवासी खासपुर कुंवरगांव, परवेज 22 पुत्र मिसबोधी निवासी खेड़ा बुजुर्ग सिविल लाइन बदायूं, तथा अमन 20 पुत्र रामसहाय निवासी रसूलपुर का उपचार कराया।
छत गिरने से कार्यकर्ता घायल
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कबूलपुरा निवासी राकेश के ऊपर भी कच्ची छत गिर गयी जिसे घायल अवस्था में परिजन लेकर आ रहे थे। देखकर फिर से वह इंमरजेंसी पहुंच गयी। बताया कि राकेश उनका कार्यकर्ता भी है और मुख्यमंत्री कार्यक्रम के बाद पहुंचा था कि अचानक छत गिर गयी जिसमें वह घायल हो गया था। प्रथम उपचार के बाद उसे घर भेज दिया गया।
दीवार में दवकर सांड़ की मौत, दो घायल
उझानी। उझानी बदायूं मार्ग पर हाल ही में निर्माण कर डाला गया टीनशेड ढह गया। जिसमें दबकर वहां बैठे एक सांड़ की मौत हो गई और टीन शेड में आंधी से बचने के छुपने गए दो ई रिक्शा चालक सगे भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। बतादें कि तेज आंधी के साथ हुई ओलावृष्टि से बचने के लिए इलाके के गांव गंगोरा ई रिक्शा चालक सगे भाई राहुल 18 व विश्नू 20 पुत्र सुरेंद्र बचने के लिए बरेली मथुरा हाइवे किनारे हाल ही में व्यापारी रुपेश मित्तल के बनबाए गए टीन शेड में छिप गए। आंधी में अचानक टीन शेड पिलर के साथ गिर गया। जिसमें दोनों भाई दब गए और गंभीर रूप से घायल हो गये। दोनों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। वहीं साड़ के ऊपर पिलर गिरने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं इलाके के गांव बरसुआ रौली, जमरौली में आंधी व ओलावृष्टि से मक्का की फसल को भारी नुकसान हुआ है। जिससे किसान मायूस दिखाई दे रहे हैं।