नया बदायूं। संवाददाता
जनपद भर की ग्राम पंचायतों में तैनात सचिवों की ऑनलाइन उपस्थिति का आदेश जारी होने के बाद से सचिवों में आक्रोश है। सचिवों ने संगठन का सहारा लेकर पदाधिकारियों के साथ डीएम को ज्ञापन सौंपा है। वहीं शासन से भी मांग है कि ऑनलाइन हाजरी की व्यवस्था में लाकर उनको एक ग्राम पंचायत से बांधने का कार्य करेंगे जबकि सचिवों के पास कई-कई ग्राम पंचायतों का चार्ज है। इसलिए ऑनलाइन हाजरी से मुक्त किया जाये।
सचिवों ने सौंपा डीएम को ज्ञापन
बदायूं कलक्ट्रेट पहुंचकर मंगलवार को ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम विकास अधिकारी समन्वय समिति की ओर से ग्राम विकास अधिकारी संघ के जिलाध्यक्ष रमेश चंद्र पाल व ग्राम पंचायत अधिकारी संघ के जिलाध्यक्ष विकास पटेल ने डीएम अवनीश कुमार राय को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा कि ऑनलाइन उपस्थिति अव्यवहारिक है, और इससे शासकीय कार्यों में बाधा उत्पन्न होगी। सचिवों के पास कई-कई ग्राम पंचायतों की जिम्मेदारी है। ऐसे में ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने में दिक्कत है।
आंदोलन करेंगे सचिव
संगठन द्वारा दिये गए ज्ञापन में कहा है कि उनकी समस्याओं का समाधान न होने पर चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा। आंदोलन की रूपरेखा तय कर ली गई है। एक से चार दिसंबर तक सभी ग्राम पंचायतों में सभी सचिव हाथ पर काली पट्टी बांधकर विरोध जताएंगे। पांच दिसंबर को सभी ब्लॉकों पर 11 बजे से दोपहर एक बजे तक सांकेतिक सत्याग्रह करेंगे। सत्याग्रह के बाद मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश को संबोधित ज्ञापन सौंपे जायेंगे। यह भी कहा है कि इसके बाद भी उनकी मांगे न माने जाने पर सचिव अपने व्यक्तिगत मोबाइल से शासकीय, जिला व ब्लाक स्तरीय वाटसएप समूहों से बाहर हो जायेंगे। इसके बाद वे केवल अपने मूल विभागीय दायित्वों का ही निर्वहन करेंगे। कहा कि उन्हें 200 रुपये साइकिल भत्ता मिलता है, इसलिए क्षेत्रीय भ्रमण साइकिल, टैम्पू या बस से किया जाएगा। इस मौके पर अजयपाल सिंह, अवधेश कुमार, राजेंद्र यादव नवीन शर्मा, नदीम हुसैन, अंकुर पाराशरी, रीना पाठक आदि उपस्थित रहे।
