नया बदायूं। संवाददाता
जनपद बदायूं के उसहैत थाना क्षेत्र के गांव घसनगला में प्रेमिका से मिलने आए किशोर की ईंटों से कुचलकर हत्या कर दी गई और उसकी बाइक भी तोड़ दी गई। दोनों ही परिवार एक-दूसरे के रिश्तेदार हैं। पुलिस ने किशोर के शव को मोर्चरी में रखवा दिया है। प्रेमी अपनी प्रेमिका को नववर्ष का गिफ्ट देने के लिए गया था। प्रेमी प्रेमिका को नववर्ष के गिफ्ट के रूप में मोबाइल देने गया और इस बीच पकड़ लिया इसके बाद हत्या कर दी गई। हत्या का आरोप पीड़ित परिवार ने भी लगाया है और कार्रवाई करने की मांग की है।

फुफेरी बहन से चल रहा था प्रेम प्रसंग
बदायूं जनपद के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के गांव रहमुद्दीनगर निवासी 17 वर्षीय कमल पुत्र मुन्नालाल का अपनी ही फुफेरी बहन से प्रेम प्रसंग चल रहा था। कमल का प्रेम प्रसंग उसे थाना क्षेत्र के घास नगला निवासी फुफेरी बहन से चल रहा था। प्रेमी की हत्या के साथ-साथ इस घटना में दो परिवारों के बीच रास्तों की हत्या भी हो गई है।
नववर्ष का गिफ्ट, मोबाइल देने गया
प्रेमी की हत्या की घटना क्रम को लेकर बताया जा रहा है कि कमल शनिवार देर शाम को अपने दोस्त को लेकर प्रेमिका को एक मोबाइल देने गया था। प्रेमी से प्रेमिका द्वारा मोबाइल की डिमांड नव वर्ष के गिफ्ट के रूप में की जा रही थी जिसको देने के लिए प्रेमी गया। इसी दौरान दोनों को मिलते हुए परिवार वालों ने देख लिया और घटना को अंजाम दे दिया प्रेमि कमल की ईंटों से कुचलकर हत्या कर दी।
किशोर की हत्या के साथ बाइक को भी तोड़ डाला
उसहेत थाना क्षेत्र के गांव घास नगला में जब प्रेमी प्रेमिका वह आपस में मिल रहे थे। तभी लड़की के परिवार वाले आ गए और उन्होंने कमल को घेर लिया लेकिन उसका दोस्त मौके से भाग आया। लड़की के परिवार वालों ने कमल पर ईंट से हमला कर दिया और उसकी बाइक भी तोड़ डाली।
किशोर को अस्पताल तक लेकर आई पुलिस
जब प्रेमी प्रेमिका गांव में मिल रहे थे तभी परिजनों को सूचना मिली और उन्होंने जाकर हमला बोल दिया वहां से उसका दोस्त भाग निकला और इसकी सूचना पुलिस को दी गई। इसकी सूचना पर थाना पुलिस भी पहुंच गई और मौके से किशोरी के भजन फरार हो गए और पुलिस किशोर को तत्काल जिला अस्पताल ले गई, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
नोट::::: खबर अपडेट हो रही है…

Discussion about this post