नया बदायूं

परीक्षा केंद्रों पर शिक्षा राज्यमंत्री का निरीक्षण, बोलीं पर्याप्त रौशनी करें

परीक्षा केंद्र पर निरीक्षण करने पहुंची राज्यमंत्री गुलाबो देवी।

बदायूं। माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 का गुरुवार को पहला दिन रहा। परीक्षा के पहले दिन ही राज्यमंत्री माध्यमिक शिक्षा परिषद गुलाब देवी का जनपद आगमन रहा तो उन्होंने शहर के कई परीक्षा केंद्रों पर जाकर निरीक्षण किया। यहां उन्होंने व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।

गुरुवार को शिक्षा राज्य मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री गुलाब देवी का जनपद आगमन रहा। उन्होंने शहर के चार विद्यालयों में जाकर परीक्षा व्यवस्थाओं का जयजा लिया। उन्होंने शहर के चंदौसी मार्ग स्थित द्रोपदी देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में दोपहर दो बजे पहुंचक सबसे पहले निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ डीआईओएस डाक्टर प्रवेश कुमार साथ में रहे। विद्यालय में निरीक्षण के समय द्वितीय पाली की इंटरमीडिएट हिंदी विषय की परीक्षा चल रही थी। यहां वाइस रिकार्डर युक्त सीसीटीवी कैमरे की निगरानी को चेक किया। परीक्षा में कुल 454 परीक्षार्थी के सापेक्ष 364 परीक्षार्थी उपस्थित पाए गए। कक्ष कक्षाओं में एक एक ट्यूब लाइट लाइट लगी पाई गई। जिससे बच्चों को काफी दिक्कत हो रही थी इसको लेकर उन्होंने केंद्र अध्यक्ष को अतिरिक्त ट्यूब लाइट लगाने और पर्याप्त रोशनी के साथ सफाई व्यवस्था के निर्देश दिए। इसके बाद शिव देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज आवास विकास पहुंचकर शाम को 4:00 बजे परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया। विद्यालय में द्वितीय पाली में इंटर इंटरमीडिएट हिंदी का पेपर चल रहा था तीन कक्षाओं में वाइस रिकार्ड युक्त सीसीटीवी कैमरे चेक किए। इसके बाद केंद्र व्यवस्थापक से व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। इसके बाद शहर के सिंगल गर्ल्स इंटर कालेज में परीक्षा केंद्र पर जाकर निरीक्षण किया। यहां भी पर्याप्त लाइट और सफाई व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

Exit mobile version