बदायूं। मथुरा की रहने वाली विवाहिता की उझानी कोतवाली क्षेत्र में मौत हो गई। विवाहिता के पास से एक सोसाइड नोट मिला है जिसमें वह स्वेच्छ से आत्महत्या को लिखा है। मगर घर में कोई विवाद नहीं और फिर आत्महत्या क्यों कर ली इसको लेकर विवाहिता की मौत पर अभी असमंजस की स्थिति में है इसलिए पुलिस संदिग्ध परिस्थितियां मान रही है। पुलिस ने शव फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
घटना उझानी कोतवाली के मुहल्ला अयोध्या गंज की है। मुहल्ला अयोध्यागंज निवासी ऊधम सिंह इसी इलाके के सिरसौली गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय में बतौर शिक्षक के पद पर तैनात हैं। वह मूल रूप से मथुरा के कोसीकला के रहने वाले हैं। पिछले तकरीबन तीन साल से यहां पोस्टिंग होने पर वह अपनी पत्नी रजनी देवी 36 वर्ष के साथ यहां रह रहे थे। सोमवार को ऊधम सिंह स्कूल गए हुए थे। जबकि उनकी पत्नी व बेटी घर पर अकेली थी। इसके बाद सूचना मिली की उनकी मौत हो गई। उन्होंने घर आकर जानकारी कि तो पता चला कि रजनी ने दोपहर को घर में बेटी से कहा कि किचन में जाकर चाय बना लो। जबकि कमरे में लगा होम थियेटर तेज आवाज में बजा लिया और दरवाजा भीतर से बंद कर लिया। इसके बाद वह फंदे पर झूल गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने दरवाजा तोड़कर निकाला शव
घर में काफी देर तक दरवाजा न खोलने पर बेटी ने पिता समेत अन्य लोगों को सूचना दी तो पुलिस भी मौके पर बुला ली गई। जबकि इसके बाद दरवाजा तोड़कर कमरे से शव निकाला गया। शव के पास एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें महिला ने स्वेच्छा से आत्महत्या की बात लिखी है।