बदायूं। जनपद के थाना जरीफनगर क्षेत्र के गांव पड़रिया में संचालित मां शारदे इंटर कालेज में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पूर्व प्रबंधक व रिटायर्ड दरोगा ने जयप्रकाश भारद्वाज ने कालेज में ध्वजारोहण करने के बाद कमरा बंद कर खुद को गोली मार ली। गोली की आवाज सुनते ही कॉलेज में हड़कंप मच गया। परिजनों ने जाकर देखा तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पोस्टमार्टम के लिए पंचनामा की कार्रवाई शुरू की है।
अलीगढ़ के अतरौली के निवासी थे जयप्रकाश
बदायूं के जरीफ नगर थाना क्षेत्र के गांव पड़रिया निवासी जयप्रकाश भारद्वाज 65 साल पुत्र शिव प्रकाश भारद्वाज मूल रूप से गांव चकाथल थाना अतरौली जिला अलीगढ़ के मूल निवासी थे। वह पुलिस में दरोगा से रिटायर्ड हुए थे। गांव पड़रिया में ही उनका मां शारदे इंटर कॉलेज संचालित है। जिसके वह प्रबंधक भी रह चुके थे।
आजादी के अमृत महोत्सव में आय, कर ली आत्महत्या
रिटायर्ड दरोगा का आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर पूरा परिवार कॉलेज पहुंचा हुआ था। इसी दौरान पूर्व प्रबंधक व रिटायर्ड दरोगा जयप्रकाश भारद्वाज ने ध्वजारोहण किया और उसके बाद कमरे में जाकर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। गोली की आवाज सुनते ही कॉलेज में हड़कंप मच गया। दौड़कर लोगों ने देखा तो उनका शव खून से लथपथ कमरे में पड़ा हुआ था।
क्या कहती है पुलिस
घटना की सूचना पुलिस को मिली तो प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार पुलिस बल के साथ कॉलेज पहुंचे और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है । स्कूल को लेकर परिवार में विवाद बताया जा रहा है।
Discussion about this post