बदायूं। उत्तर शासन की राज्य स्तरीय निगरानी समिति की सदस्य पूजा वाल्मीकि ने दो दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम में 21 फरवरी को सदस्या एंव स्वच्छकार महिलाओं व सफाई मजदूर के साथ बैठक की । जिसमें सरकार की कल्याणकारी योजनाओ पीएम अजय, पात्र स्वच्छकारों को पुर्नवासन की योजनाओ की जानकारी, सौभाग्य योजना, उज्ज्वला योजना, सफाई कर्मचारियो की ईएसआई कार्ड, ईपीएफ, पीपीएफ कटौती वर्तमान मानदेय की जानकारी ली गई। जिसमें स्वच्छकारों की एक मुश्त 40 हजार रुपये का लाभ 34 पात्र लाभार्थियो में किसी को नही मिला। सहायक प्रबंधक वित्त विकास निगम संतोष कुमार एंव ईओ नगर पालिका से पुनः स्वच्छकारों को लाभ दिलाने को निर्देशित किया।
नगर पंचायत गुलड़िया में सदस्या, वरिष्ठ लिपिक की उपस्थित में स्वच्छकार महिलाओं व सफाई मजदूर के साथ बैठक की। बैठक में सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकाली ली। नगर पंचायत उसैहत में सदस्य एवं लिपिक नितिन सक्सेना के उपस्थिति में स्वच्छकार महिलाओं व सफाई मजदूरों के साथ बैठक की। जिसमें स्वच्छकार 12 लोगों को लाभ मिला है।
नगर पंचायत उसावां में सदस्या एंव वरिष्ठ लिपिक सचिन सक्सेना में अधिकारियों एंव स्वच्छकार महिलाओं व सफाई मजदूर के साथ बैठक की गई। इसके बाद ककराला में ईओ राम सिंह के साथ बैठक की। वहीं नगर पंचायत अलापुर में नगर पंचायत वजीरगंज में भी समीक्षा की। वहीं बुधवार को पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस निगरानी समिति सदस्य पहुंची। इसके बाद जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा की। जिसमें जिला समाज कल्याण अधिकारी रामजनम, ईओ उझानी अब्दुल सबूर, सफाई निरीक्षक हरीश कुमार, जिला सहायक प्रबंधक संतोष कुमार से वार्ता की। उन्होंने अधिकारियों एंव स्वच्छकार महिलाओं व सफाई मजदूर के साथ बैठकर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं पर चर्चा की। सफाई कर्मचारियों ने कहा कि कर्मचारियों को वर्दी वितरण नहीं की गई है इससे दिक्कत है। इधर बैठक से सीएमओ, मंडी समिति सचिव, डीपीआरओ, एलडीएम, ईओ बिसौली, बिल्सी, नगर पंचायत कछला, कुवंरगांव, दहगवां, जिला निगरानी समिति अनुपस्थित रहे।