बदायूं। कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी में प्रेक्षक/विशेष सचिव श्रम विभाग उत्तर प्रदेश प्रेम प्रकाश सिंह की उपस्थिति में निकाय चुनाव को लेकर मतदान कार्मिकों का तृतीय रेंडमाइजेशन संपन्न हुआ। मतदान कार्मिकों का प्रथम रेंडमाइजेशन 19 अप्रैल व द्वितीय रेंडमाइजेशन 29 अप्रैल को हुआ। डीईओ मनोज कुमार ने बताया कि आगामी 11 मई को मतदान के लिए जिले की सभी सात नगर पालिका एवं 14 नगर पंचायतों में अध्यक्ष व सदस्य पद को चुनाव होगा। उन्होंने बताया कि मतगणना 13 मई को होगी। उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि वह निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। सीडीओ केशव कुमार ने बताया कि जिले में निकाय चुनाव के लिए 603 मतदेय स्थल (बूथ) बनाए गए हैं। प्रत्येक बूथ पर एक पीठासीन अधिकारी व तीन मतदान अधिकारी होंगे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी वीके सिंह ने बताया कि 10 मई को 06 स्थानों से मतदान कार्मिकों की रवानगी होगी। उन्होंने बताया कि मतगणना 06 स्थानों पर होगी।