बदायूं। कड़ाके की सर्दी के बीच चोरी की बारदातें बढ़ती जा रही हैं शहर में जिला मुख्यालय होने के बाद भी चोरी की घटनाएं हो रही हैं। सोमवार रात चोरों के लिए काफी हद तक मुफीद रही। वजह थी कि चोरों ने कोहरे की आड़ में शहर की घनी आबादी वाले बाजार में किराना की तीन दुकानें काटकर वहां से लाखों का माल पार कर दिया। इसमें नगदी भी शामिल है। मामले की जानकारी पर पुलिस ने मौका मौआयना किया है और जांच पड़ताल कर रही है। चोरी की घटना के बाद व्यापारी सहम गए हैं।
एक साथ तीन दुकानों में की गई चोरी
शहर में घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के नेहरू चौक पर हुई। सोमवार की रात को एक नहीं तीन-तीन दुकानों में चोरी की बारदात हुई है। यहां सतीश चंद्र की दुकान का दरवाजा तोड़कर चोरों ने तकरीबन 20 हजार कैश समेत किराना का माल पार कर दिया। वहीं राधेश्याम की दुकान से भी इतना ही सामान गया है। जबकि इसी इलाके में स्थित किराना स्टोर से 20 से 25 हजार कैश समेत अन्य सामान चोर निकाल कर ले गए। मंगलवार की सुबह को दुकानदार दुकान खोलने पहुंचे तो चोरी की बारदात देखकर व्यापारी सहम गए और पुलिस को घटना की जानकारी दी।
प्लानिंग के साथ घटना को दिया अंजाम
नेहरू चौक इलाके में चोरी की घटना प्लानिंग के साथ की गई है। चोरों ने सब्बल के जरिए छत से रास्ता बनाया और भीतर दाखिल हो गए। इसके बाद आराम से घटना को अंजाम दिया और उसी रास्ते से निकल भागे। इंस्पेक्टर कोतवाली आरके तिवारी ने बताया कि घटनास्थलों का मुआयना किया गया है। मामले की जांच की जा रही हैए कोशिश यही है कि जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाए।
रात्रि गश्त पर व्यापारियों ने उठाए सवाल
शहर के बीच बाजार में चोरी की घटना के बाद व्यापारियों में दहशत बढ़ गई है। व्यापारियों ने चोरी की घटना को लेकर पुलिस की सक्रियता पर सवाल उठा दिया है। व्यापारियों का कहना है कि रात्रि गश्त अगर ठीक रहती तो चोरी की घटना नहीं होती।
Discussion about this post