नया बदायूं

सर्वे छापे के नाम पर व्यापारियों का उत्पीड़न, वाण्जिय कार्यालय घेरा 

बदायूं। उघोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश के प्रान्तीय आह्वान पर गुरूवार को जनपद मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया गया। प्रदेश भर में सर्वे छापे के नाम पर व्यापारियों पर हो रहे उत्पीड़न के विरोध में जिला चेयरमैन सर्वेश गुप्ता एवं जिलाध्यक्ष नवनीत गुप्ता शोंटू के नेतृत्व में गरजे व्यापारी, वित्त मंत्री भारत सरकार को संबोधित सात सूत्रीय ज्ञापन बदायूं वाणिज्य ज्वाइंट कमिश्नर ग्रेड-01 वाणिज्यकर कंचन कुमार गुप्ता को सौंपा है। इस दौरान कार्यालय पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया। कार्यालय का घेराव कर व्यापारियों ने विरोध जताया है।  जिला चेयरमैन सर्वेश गुप्ता ने कहा कि केेंद्र सरकार द्वारा जारी 16 मई से 15 जून तक की जाने वाली जांच सर्वे आदि में जीएसटी में छापेमारी के नाम पर व्यापारियों का उत्पीड़न चरम सीमा पर है कुछ समय पूर्व संपूर्ण उत्तर प्रदेश में जीएसटी अधिकारियों द्वारा लगातार सर्वे और छापे की कार्रवाई की जा चुकी है फिर भी अधिकारीयों एवं कर्मचारियों द्वारा व्यापारियों को फोन कर जीएसटी जांच के नाम पर धमका कर अवैध वसूली की जा रही है। जिलाध्यक्ष नवनीत गुप्ता शोंटू ने बताया कि चंद फर्जी फर्मों को रोकने के लिए सभी व्यापारियों के यहां जांच सर्वे में छापेमारी की कार्रवाई करने का कोई औचित्य नहीं है क्योंकि फर्जी बिलिंग व फर्जी आधार कार्ड व अन्य कागजात लगाकर रजिस्ट्रेशन व कारोबार करना विभागीय कर्मचारियों की मिलीभगत के बगैर संभव नहीं है देश में हजारों की संख्या में सचल दस्ते काम कर रहे हैं जो छोटी-छोटी टेक्निकल कमियों पर भी गाड़ियों को रोककर जुर्माने आदि की कार्रवाई करते हैं। जिससे स्पष्ट है की फर्जी बिलिंग व बोगस फर्मो का कार्य विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत के बिना नहीं चल सकता है। फर्जी व बोगस फर्मो के पाए जाने पर रजिस्ट्रेशन जारी करने वाले अधिकारी के विरुद्ध भी जांच में कार्रवाई की जानी चाहिए। यहां जिला महामंत्री संजीव आहुजा, नगर महामंत्री संजय रस्तोगी, प्रदेश युवा उपाध्यक्ष विनय चर्तुवेदी, जिला कोषाध्यक्ष अमित वैश्य, नगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता, गौरव अग्रवाल, दिनेश वर्मा, जिला उपाध्यक्ष विनय गुप्ता, दीपक सक्सेना, नगर मंत्री दीपक गुप्ता, राजेश कुमार, नगर संगठन मंत्री मुकेश पटवा, सौरभ गुप्ता, नरेश शंखधार, अवधेश रघुवंशी, कुलदीप वैश्य, दिनेश गुप्ता, पराग साहू, ओम कुमार गुप्ता, विशाल गुप्ता, संजीव गुप्ता, नाजिम अली शामिल रहे।
Exit mobile version