नया बदायूं, संवाददाता।
जनपद बदायूं के बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ बृजेश कुमार सिंह ने जनपद में एक बार फिर फेरबदल किया। इस दौरान चार निरीक्षक और 18 उपनिरीक्षकों के तबादले किए गए। कई पुलिस कर्मियों को नई जिम्मेदारी सौंपी हैं।
यह बदले गए निरीक्षक
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी की गई तबादला सूची में निरीक्षक अजय पाल सिंह को पुलिस लाइन से अपराध शाखा भेजा गया है। बाबूराम गौतम को थाना उसहैत से अपराध शाखा में अपराध निरीक्षक बनाया गया है। नीरज कुमार को पीआरओ से प्रभारी जनपदीय अंगुली चिन्ह इकाई भेजा गया, जबकि निरीक्षक वीरेंद्र तोमर को जनपदीय अंगुली चिन्ह इकाई से पीआरओ की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा पुलिस लाइन से सदर कोतवाली क्षेत्र में चौकी इंचार्ज का पूर्व ट्रांसफर निरस्त कर वरिष्ठ उपनिरीक्षक को उसहैत में तैनाती दी गई है।
यह बदले गए उपनिरीक्षक
अन्य तबादलों में आलोक कुमार को सदर कोतवाली की छह सड़का चौकी प्रभारी, प्रवीण चौहान को बगरैन चौकी से थाना बिनावर, गौरव कुमार को शेखूपुर चौकी से बगरैन वजीरगंज, राम मनोहर सिंह को बिसौली कस्बा चौकी से दबतोरी चौकी, सुभाष सिंह को इस्लामनगर से बिसौली कस्बा चौकी तथा देवेंद्र सिंह को सहसवान कोतवाली से शहबाजपुर चौकी इंचार्ज बनाया गया है। इसके अलावा यूपी-112 यातायात और विभिन्न थानों में कई उपनिरीक्षकों की जिम्मेदारियों में भी बदलाव किया गया है।

Discussion about this post