बदायूं। शहर में गुरूवार को हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर श्रीहनुमान जन्मोत्सव एवं शोभा यात्रा समिति व विश्व हिंदू परिषद बदायूं ने धूमधाम से निकाली। शोभा यात्रा शहर के हरप्रसाद मंदिर से प्रारंभ होकर पूजा अर्चना के बाद श्रद्धालु द्वारा श्री हनुमानजी के जयघोष लगाते हुए टिकटगंज, हलवाई चौक, जोगीपुरा, परशुराम चौक, सुभाष चौक, मढ़ईचौक, पथिक चौक होकर बिरुआबाड़ी मंदिर पर विसर्जित हुई। शोभायात्रा में विभिन्न जगहों से झांकियां, बैंड, अखाड़े व सकीर्तन मंडल शामिल हुए। शोभायात्रा में मेरठ, दिल्ली, एटा, कासगंज, मुरादाबाद, पानीपत, उत्तराखंड, बिल्सी, बुलंदशहर आदि जगहों से सुंदर झांकियां, काली अखाड़े , हनुमान जी स्वरूप, अयोध्या श्रीराम मंदिर झांकी बागेश्वर धाम सरकार मां नंदा देवी डोला व शर्मा डीजे शामिल हुआ। सम्मिलित होकर शोभायात्रा को भव्य स्वरूप प्रदान किया | जिन बाजारों से भी शोभायात्रा निकली लोगों ने इसका भव्य स्वागत किया। वहीं कई स्थानों पर प्रसाद वितरण की भी व्यवस्था की गई। शोभायात्रा के संयोजक उज्जवल गुप्ता ने कहा यह निर्विवाद तथ्य है कि हिंदुओं के मन में हनुमानजी का चरित्र उनकी ईश्वर भक्ति, ईश्वर सेवा, ईश्वर के प्रति वफादारी के कारण बहुत ही प्रसिद्ध है। इस मौके पर राकेश गुप्ता ,धीरज सक्सेना, नीरज रस्तोगी, शिव कुमार वर्मा, अभिषेक रस्तोगी, सुभाष शर्मा, वेंकटेश, हरिओम पाठक, रजनी मिश्रा, नवनीत गुप्ता शोंटू सहित तमाम भक्त शामिल रहे।