नया बदायूं

संभल कोल्ड स्टोर कांड : 30 घंटे रेक्स्यू आपरेशन में 14 शव मिले, मुख्यमंत्री ने जताया दुख

लखनऊ संवाददाता। उत्तर प्रदेश के जनपद संभल और बदायूं की सीमा स्थित गांव बर्रई स्थित संचालित एआर कोल्ड स्टोर का गुरुवार को चैंबर गिर गया था। 30 घंटे के रेस्क्यू के बाद प्रशासन 24 लोगों को मलबा से बाहर निकाल चुका है। शुक्रवार को भी सुबह से दोपहर बाद तक रेक्स्यू आपरेशन जारी रहा है। जिसमें 14 लोगों की मौत हो गई है। वहीं दस लोग घायल हैं। जिसमें चार घायलों को उपचार के बाद घर भेज दिया गया है। इसके अलावा छह घायलों का टीएमयू मुरादाबाद में इलाज चल रहा है। पुलिस और प्रशासन ने लगातार 30 घंटे रेस्क्यू आपरेशन चलाया। जिसके बाद घायलों को निकाला जा सका है। डीएम संभल और एसएसपी संभल के अलावा तमाम आला अधिकारी मौजूद हैं  मृतकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं पुलिस और प्रशासन बचाव कार्य में लगा हुआ है। मुरादाबाद के टीएमयू जाकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घायलों से हालचाल जाना है। वहीं अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं। उधर, हादसे के पीछे लापरवाही के आरोप में जिला उद्यान अधिकारी सुनील कुमार को निलंबित कर दिया गया है। कोल्ड स्टोर के फरार मालिकों के खिलाफ शुक्रवार को ही गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कराया गया है। उनकी तलाश में एसओजी छापेमारी कर रही है।
पशुपालन से लेकर शिक्षामंत्री तक पहुंचे
बदायूं और संभल के बीच कोल्ड स्टोर की घटना के बाद शुक्रवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी तथा पशुपालन मंत्री धर्मपाल सिंह और बदायूं जनपद प्रभारी एवं माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार गुलाब देवी मौके पर पहुंच गईं।  उन्होंने पीड़ित परिवारों के बीच अपनी संवेदना व्यक्त की।

मृतकों के परिवारों को मिलेंगे दो-दो लाख

बदायूं.संभल के बीच एआर कोल्ड स्टोर का चेंबर गिरने से 13 लोगों की मौत हो चुकी है। शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख जताया है उन्होंने घोषणा की है कि मृतकों के परिवारों को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता की जाएगी। वहीं घायलों के परिवारों को 50-50 हजार रुपये की सहायता की जाएगी। उन्होंने संभल प्रशासन को आदेश दिया है कि घटना की गंभीरता से जांच कर रिपोर्ट शासन को दी जाए। जिससे दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

 

बदायूं के दो युवकों की हुई मौत

संभल में हुई कोल्ड स्टोर की घटना में बदायूं के दो युवकों की भी मौत हुई है। कोल्ड स्टोर के गिरे चैंबर में मलवा के नीचे सोमपाल पुत्र ब्रह्मचारी निवासी ग्राम बझेड़ा थाना फैजगंज बैहटा जनपद बदायूं उम्र करीब 45 वर्ष व दिलशाद पुत्र कल्लू निवासी ग्राम एत्मादपुर थाना इस्लामनगर जनपद बदायूं उम्र करीब 35 वर्ष भी दब गए थे। इन दोनों की मौत हो गई है। घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

 

मृतकों के नाम व पता
01.रोहताश पुत्र भूरे उम्र करीब 28 वर्ष जाति लोधी राजपूत निवासी एतौल थाना चंदौसी जनपद संभल।
02.राकेश पुत्र चंद्रपाल निवासी बर्रई थाना चंदौसी जनपद संभल उम्र करीब 30 वर्ष ।
03.इस्तियाक पुत्र रशीद उर्फ वसी निवासी मई थाना चंदौसी जनपद संभल उम्र करीब 32 वर्ष ।
04.प्रेम पुत्र मोहनलाल निवासी कैथल थाना चंदौसी जनपद संभल उम्र करीब 45 वर्ष ।
05.भूरे पुत्र भगवानदास निवासी ग्राम एतौल थाना चंदौसी जनपद संभल उम्र करीब 32 वर्ष ।
06.सोमपाल पुत्र ब्रह्मचारी निवासी ग्राम बझेड़ा थाना फैजगंज बैहटा जनपद बदायूं उम्र करीब 45 वर्ष ।
07.सतीश पुत्र रामस्वरूप निवासी ग्राम एतौल थाना चंदौसी जनपद संभल उम्र करीब 26 वर्ष।
08.शिशुपाल पुत्र बाबूराम निवासी ग्राम कैथल थाना चंदौसी जनपद संभल उम्र करीब 28 वर्ष।
09.सूरजपाल पुत्र नंदराम निवासी ग्राम एतौल थाना चंदौसी जनपद संभल उम्र करीब 30 वर्ष जाति लोधी राजपूत ।
10.दिलशाद पुत्र कल्लू निवासी ग्राम एत्मादपुर थाना इस्लामनगर जनपद बदायूं उम्र करीब 35 वर्ष ।
11.राजकुमार पुत्र भोजराज निवासी कैथल थाना चंदौसी जनपद संभल उम्र करीब 28 वर्ष ।
12.प्रमोद पुत्र देवीदास उम्र 28 वर्ष निवासी एतोल थाना चंदौसी जनपद संभल।
13.सूरजपाल पुत्र छत्रपाल उम्र 30 वर्ष जाति जाटव ;मुंशीद्ध निवासी कैथल थाना चंदौसी जनपद संभल।

14.रामवीर पुत्र राजेंद्र निवासी कैथल थाना चंदौसी जनपद संभल।

टीएमयू मुरादाबाद में उपचारत :–
01.राममोहन पुत्र भजनलाल उम्र 30 वर्ष जाति यादव निवासी कैथल थाना चंदौसी जनपद संभल।
02.रूप सिंह पुत्र प्रकाश निवासी रामनगर थाना चंदौसी जनपद संभल।
03.महेश उम्र 26 वर्ष जाति लोधेराजपुत पुत्र बेनीराम निवासी एतोल थाना चंदौसी जनपद संभल।
04.राजेंद्र पुत्र महेंद्र निवासी कैथल थाना चंदौसी जनपद संभल।

प्राथमिक उपचार के बाद घर भेजे गये व्यक्ति :–
01.प्रेम पुत्र महिलाल निवासी रामनगर थाना चंदौसी जनपद संभल।
02.अरुण उम्र 30 वर्ष पुत्र प्रेम सिंह निवासी रामनगर थाना चंदौसी जनपद संभल।
03.सन्दू पुत्र विजय निवासी रामनगर चंदौसी जनपद संभल।
04.मनोज कुमार पुत्र हरिओम उम्र 28 वर्ष जाति यादव निवासी बर्रई थानाचंदौसी जनपद संभल।
05.प्रेम सिंह पुत्र श्रीराम निवासी बर्रई थाना चंदौसी जनपद संभल।
06.नरोत्तम पुत्र नामालूम।

 

Exit mobile version