बदायूं। जनपद संभल और बदायूं के बीच सीमा पर बरई गांव स्थित एआर कोल्ड स्टोर में चैंबर गिरने की दर्दनाक हादसा हुआ। जिसमें संभल जनपद के अलग.अलग स्थानों सहित तथा बदायूं के दो सहित 14 मजदूरों की मौत हो गई है। वहीं 11 लोग गंभीर घायल हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है। वहीं घायलों का उपचार जारी है।
प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री ने राहतकोष से की मदद
संभल कोल्ड स्टोर हादसा में ने बीते दिन मृतकों के परिवार को सहयोग राशि मुख्यमंत्री राहत कोष से दो-दो लाख एवं घायलों को 50-50 हजार रुपये के सहयोग की घोषणा की। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी घटना पर दुख जताया और मृतकों के परिवार को दो-दो लाख तथा घायलों को 50-50 हजार रुपये देने की घोषणा की है।
बदायूं जिला प्रशासन ने दिए पांच.पांच लाख
शनिवार को बदायूं जिला प्रशासन ने भी मृतकों के परिवारों की मदद की है। संभल कोल्ड स्टोर की इस घटना में बदायूं के भी दो मजदूरों बिसौली के ग्राम एत्मादपुर निवासी दिलशाद पुत्र कल्लू व ग्राम बझेड़ा निवासी सोमपाल पुत्र ब्रहमचारी की भी मृत्यु हो गई। वहीं डीएम बदायूं मनोज कुमार ने इस घटना को लेकर शोक व्यक्त किया है। डीएम के निर्देश पर एडीएम वित्त एवं राजस्व राकेश कुमार पटेल ने दोनों मृतकों के आश्रितों को मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना योजना के अन्तर्गत पांच-पांच लाख रुपए का प्रमाणपत्र देते हुए धनराशि ई.मेंट के माध्यम से उनके बैंक खातों में हस्तांत्रित कराई है।