बदायूं। जिले के दिल्ली हाईवे पर पिकअप वाहन की चपेट में आकर राहगीर की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि वाहन मालिक ने पुराने विवाद के चलते सोची समझी साजिश के तहत घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। इसके बाद कोतवाली पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई हैए परिजन मामले में हत्या का आरोप लगा रहे हैं।
सहसवान कोतवाली क्षेत्र के गांव सिलहरी के पास हादसा हुआ। भमोरी गांव का मदनलाल 40 वर्ष डेयरी संचालक था। वह अपने घर से पैदल सिलहरी गांव की तरफ जा रहा था। इस दौरान विपरीत दिशा से तीव्र गति से आ रही पिकअप वाहन को आता देख हड़बड़ी में वह डिवाइडर के ऊपर चढ़ गया। जबकि ड्राइवर ने डिवाइडर टक्कर मार दी और मदन लाल गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे को अंजाम देकर ड्राइवर मौके से भाग निकला जबकि परिजन घायल को अस्पताल ले गए। वहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
सड़क हादसे में अधेड़ की मौत के बाद परिवार वालों का आरोप है कि वाहन के मालिक से पिछले दिनों मदनलाल का रुपयों के लेन.देन को लेकर विवाद हुआ था। आरोप है कि वाहन मालिक ने ही मदन लाल की अपने ड्राइवर से हत्या कराई है और इसे हादसा दिखाने की साजिश रची जा रही है। परिवार के सदस्यों ने जब से हत्या का आरोप लगाया है तब से पुलिस भी गंभीर हो गई है। पुलिस घटना की गहनता से जांच कर रही है।