सहसवान। जिला प्रशासन और पुलिस पर दबाव बनाने के लिए लोग आत्मदाह की घटनाओं का सहारा लेने लगे हैं। अब तो हर दूसरे दिन आत्मदाह की घटनाएं होने लगी हैं। बीते दिन बिसौली में आत्मदाह की घटना की कोशिश हुई अब सहसवान कोतवाली परिसर में फिर प्रयास किया गया। फिलहाल युवक को बचा लिया और मामले को निपटाने में अफसर लगे हैं।
शनिवार को सहसवान कोतवाली क्षेत्र के डांग बगलां स्थित काशीराम कालोनी में रहने वाले भूरा पुत्र इजहार ने पुलिस से परेशान होकर किया आत्मदाह का प्रयास किया है। बतादें कि शनिवार दोपहर पीड़ित भूरे ने कोतवाली में आकर अपने ऊपर केरोसिन डालकर महिला हेल्प डेस्क के पास आग लगाने का प्रयास किया। जिसको कोतवाली पुलिस के कांस्टेबलों ने देख लिया और उसे बचा लिया और उसके कपड़े उतार कर उससे पूछताछ की। इस दौरान बताया कि काशीराम कालोनी के ही एक मोहसीन नाम के व्यक्ति द्वारा उनका लगातार उत्पीड़न किया जा रहा था जो लगातार उसको मारपीट कर रहा था वह शनिवार को कोतवाली सुबह 9:00 बजे के करीब पहुंचा था लेकिन उस समय प्रभारी निरीक्षक मौजूद नहीं थे। वह अपने साथ पिटे हुए अपनी बच्ची जो 4 माह की होगी और पत्नी एवं अन्य बच्चों के साथ न्याय के लिए कोतवाली पहुंचा था। आरोप है कि कोतवाली पुलिस ने उसे ही बंद कर दिया और उसके साथ मारपीट की। उसके बाद उसने बाहर निकलने के बाद केरोसिन लगाकर आत्मदाह करने का प्रयास किया। बताया जा रहा है कि प्रभारी निरीक्षक नहीं मिले वहां पर मौजूद दरोगा ने कहे अनुसार पीड़ित की लगातार पिटाई की। इधर कोतवाली निरीक्षक विशाल प्रताप ने बताया कि घटना के दौरान वह मौके पर नहीं थे, जानकारी मिली तो तत्काल पहुंचे और युवक को समझाया है। उसकी समस्या सुनकर निस्तारण के लिए आश्वासन दिया है।
महीने भर में दूसरी घटना
सहसवान कोतवाली परिसर में आत्मदाह प्रयास करने की घटना शनिवार को महीने भर के अंदर दूसरी बार हुई है।बतादें कि छह फरवरी को केसो की मढ़ैया निवासी व्यक्ति ने आत्मदाह किया था और उसकी बीते दिनों मौत हो गई। इसके बाद अब छह मार्च नहीं आई तब तक दूसरी घटना हो गई है।