नया बदायूं

श्रीरामनवमी व रमजान सहित त्योहार भाईचारा एवं सौहार्द के साथ मनायें

बदायूं। कलक्ट्रेट सभागार में बुधवार को डीएम मनोज कुमार और एसएसपी डा. ओपी सिंह ने एडीएम प्रशासन विजय कुमार एवं सभी एसडीएम व सीओ ने व्यापारियों व धर्मगुरुओं तथा उनके प्रतिनिधियों के बैठक की। जिसमें श्रीरामनवमी, रमज़ान, हनुमान जयंती, अंबेडकर जयंती आदि त्योहारों पर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।
डीएम ने सभी एसडीएम और सीओ को निर्देश दिए कि संवेदनशील अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में स्वयं जाकर निरीक्षण करें तथा पीस कमेटी की बैठक कर लोगों को जागरूक करें। खुराफाती लोगों पर मुचलका पाबंद करें। क्षेत्रों में भ्रमण कर व्यवस्थाएं चाक-चौबंद कराएं। त्याहारों को अच्छे माहौल में संपन्न कराना है। इसमें किसी प्रकार की कोई भी लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। पहले से सारे कार्य पूर्ण कर लिए जाएं। बिना अनुमति के कोई भी आयोजन नहीं किया जाएगा। बिजली व जल आपूर्ति सुचारू रहे। जूलूस व झाकियों के मार्गां का संबधित अधिकारी निरीक्षण कर लें। त्योहारों को आपसी सौहार्द भाईचारे के साथ मनाया जाए। एसएसपी ने कहा कि त्योहारों को आपसी प्रेमभाव के साथ मनाए, बिना अनुमति के कोई भी आयोजन न किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि अलर्ट रहकर कार्य करें। बाइक स्टंट करने वालों पर कार्यवाही की जाए। इस मौके पर एसपी सिटी एके श्रीवास्तव, नगर मजिस्ट्रेट बृजेश कुमार सिंह, सीओ सिटी आलोक मिश्रा सहित मौजूद रहे।
Exit mobile version