बदायूं। जिले में निकाय चुनाव को लेकर शुक्रवार को नामांकन प्रक्रिया जारी रही। पांचवें दिन नामांकन पत्रों की बिक्री घट गई है और नामांकन दाखिल करने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है हालांकि यह स्थित तब है जब अभी तक किसी राजनीतिक बड़े दल के प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल नहीं किया है। क्योंकि इन पार्टियों ने अभी तक अपने प्रत्याशी तय नहीं कियी है। नामांकन प्रक्रिया जिले के 21 निकायों के लिए 06 स्थानों पर बदायूं मंडी समिति, उझानी मंडी समिति, बिल्सी मंडी समिति, बिसौली मंडी समिति, संतोष कुमार मेमौरियल इंटर कालेज गनगोला दातागंज, पालीटेक्निक सहसवान में नामांकन कराये गये हैं। यहां अध्यक्ष पद के लिए 24 और सदस्य पद के लिए 323 नामांकन दाखिल कराये गये हैं। वहीं नामांकन पत्रों की बिक्री अध्यक्ष पद को 43 और सदस्य पद को 157 हुई है। नामांकन बदायूं नगर पालिका 01, ककराला 02, गुलड़िया दस, कुंवरगांव 04, रुदायन 01, उसहैत 01, उसावां 02, अलापुर 02, सहसवान 01 सहित 24 हुये हैं। बतादें कि गुलड़िया नगर पंचायत से पूर्वमंत्री भूपेंद्र सिंह दद्दा की पत्नी शशीदेवी ने भी अपना नामांकन निर्दलीय अध्यक्ष पद को कराया है।
सदस्य पद को 323 उम्मीदवारों ने किया नामांकन
निकाय चुनाव को लेकर जिले में सदस्य पद क लिए सभी निकायों से 323 उम्मीदवारों ने नामांकन कराया है। जिसमें बदायूं नगर पालिका 25, उझानी 27, ककराला 21, कछला 03, गुलड़िया 06, कुंवरगांव 04, सखानू 04, बिल्सी 14, रुदायन 03, इस्लामनगर 20, बिसौली 24, वजीरगंज 12, सैदपुर 04, फैजगंज 09, मुड़िया 11, दातागंज 11, उसहैत 22, उसावां 19, अलापुर 21, सहसवान 39, दहगवां 24 सहित 323 नामांकन पत्र दाखिल किये गये।
जनपद में कुल निकाय : 21
जनपद में नगर पालिका : 07
जनपद में कुल नगर पंचायत : 14
जनपद में कुल वार्ड : 339
अध्यक्ष पद को अब तक बिके नामांकन पत्र : 347
सदस्य पद को अब तक नामांकन पत्र : 1589
अध्यक्ष पद के लिए अब तक नामांक पत्र दाखिल : 62
सदस्य पद को अब तक नामांकन पत्र दाखिल : 735
कुल बिक्री हुये पर्चा।
निकाय अध्यक्ष सदस्य
बदायूं 08 11
उझानी 05 13
ककराला 02 10
कछला 01 10
गुलड़िया 06 08
कुंवरगांव 00 00
सखानू 00 03
बिल्सी 00 19
रूदायन 02 05
इस्लामनगर 03 06
बिसौली 01 07
वजीरगंज 06 04
सैदपुर 01 05
फैजगंज 00 03
मुड़िया 01 03
दातागंज 05 08
उसहैत 00 10
उसावां 00 12
अलापुर 00 07
सहसवान 01 07
दहगवां 01 06
कुल 43 157