बदायूं। होली पर्व पर शांति व्यवस्था के बीच मनाए जाने को लेकर आईजी जोन बरेली ने अधिकारियों के साथ बैठक की। इसके बाद शहर में भ्रमण कर शांति व्यवस्था को लेकर जायजा लिया। उन्होंने बाजार इलाके में व्यवस्थाओं को देखा। शहर में फ्लैग मार्च कर अपराधियों को संदेश दिया कि बख्सा नहीं जाएगा। उन्होंने साफ कहा कि त्योहार पर खुराफात करने वालों पर कड़ी नजर रखें और कार्रवाई करें।
शनिवार को एक दिवसीय दौरा पर आईजी रेंज बरेली डा. राकेश सिंह ने डीएम मनोज कुमार और एसएसपी डा. ओपी सिंह सहित अधिकारियों के साथ होली व अन्य त्योहारों को लेकर शहर में फ्लैग मार्च किया। शहर के परशुराम चौक से लेकर छह सड़का, खैराती चौक, बड़ा बाजार, पुराना सिटी पोस्ट आफिस रोड होते हुए पैदल चलकर फ्लैग मार्च किया। इस दौरान वरिष्ठ अधिकारियों ने दुकानदारों को हिदायत दी कि दुकानों के आगे किसी भी दशा में अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बाजारों में आने वाले लोग अपने वाहनों को वाहन स्टैंड पर ही पार्क करें। जिससे जाम की स्थिति न बन पाए। इस दौरान रास्ते में कई दुकानों के काउंटर और सामान दुकानों से बाहर रखे मिले कई दोपहिया वाहन अव्यवस्थित रूप से दुकानों के बाहर लगे मिले। जिस देखकर नाराजगी व्यक्त करते हुए दुकानों एवं वाहनों का चालान भी काटा गया। कुछ दुकानदारों ने दुकानों की नीचे की नाली पाट रखी है, जिस देखकर उन्होंने नगर पालिका को कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। इस मौके पर एसपी सिटी अमित किशोर श्रीवास्तव, सिटी मजिस्ट्रेट बृजेश कुमार सिंह, सीओ सिटी आलोक मिश्रा व ईओ डा. दीप कुमार सहित शामिल रहे।