बदायूं। जिले की ग्राम पंचायतों में पंचायत उपचुनाव चल रहा है। जिला प्रशासन और पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था के बीच ब्लाकों पर रिक्त ग्राम पंचायत एवं ग्राम पंचायत सदस्यों के लिए नामांकन प्रक्रिया संपन्न की गई। दिन भर पुलिस सुरक्षा के बीच नामांकन प्रक्रिया चली इसके बाद शाम को जिला प्रशासन ने आंकड़े जारी किए हैं। जिसके अनुसार जिले में ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए लगभग सभी का रास्ता साफ हो गया है।
सोमवार को जिले के नौ ब्लाकों पर पंचायत उपचुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी की गई। जिसमें जिले के ब्लाक बिसौलीए आसफपुरए जगतए म्याऊं समरेरए दातागंजए इस्लामनगरए सहसवान व उसावां ब्लाक कार्यालय पर नामांकन प्रक्रिया के तहत नामांकन पत्र भरे गए हैं। यहां की पांच ग्राम पंचायत व 35 ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए नामांकन पत्र भरे गए हैं। बतादें कि 35 ही ग्राम पंचायत पदों पर मतदान किया जाना है। हर ग्राम पंचायत सदस्य के लिए एक ही एक नामांकन पत्र भरा गया है। इसीलिए ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए उम्मीदवारों का निर्विरोद होना साफ हो गया है। हालांकि इसको घोषित 23 फरवरी को नाम वापसी के दिन किया जाएगा। फिलहार निर्विरोध का रास्ता साफ होने से उम्मीदवारों के चेहरों खुशी दिख रही है।
यहां होगा ग्राम प्रधान को उपचुनाव
जिले में पांच ग्राम पंचायतों पर ग्राम पद के लिए उपचुनाव होगा। जिसमें जिले के ब्लाक उसावां बछेली दारानगर में नामांकन पत्र 08, दहगवां के गांव समसपुर कुबरी में 05, बिसौली ब्लाक के गांव मैथरा 03, बिसौली के बेहटा पाठक 04, आसफपुर ब्लाक के गांव ललुआ नगला में 05 नामांकन पत्र सहित सभी 25 नामांकन पत्र आए हैं।
क्या कहते हैं अधिकारी
सहायक चुनाव अधिकारी पंचायत डा. पीएस पटेल ने बताया कि जिले में रिक्त ग्राम पंचायतों पर उपचुनाव चल रहा है इसके लिए नामांकन की प्रक्रिया ब्लाकों पर संपन्न हो गई है। पांच ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान बाकी ग्राम पंचायत सदस्यों के लिए नामांकन किया गया है। एक नामांकन हुए हैं लेकिन अभी निर्विरोध घोषित नहीं कह सकते हैं 23 फरवरी को नाम वापसी के बाद निर्विरोध घोषित किया जाएगा।
Discussion about this post