बदायूं। जिले में त्रिस्तरीय पंचायत उपनिर्वाचन माह फरवरी 2023 के लिए आज मतदान किया जाएगा। इसको लेकर प्रशासन न कमर कसते हुए मतदान वाले केंद्रों पर पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया है। वहीं पोलिंग पार्टियां ब्लाक मुख्यालयों से रवाना हो गई हैं। आज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान किया जाएगा। डीएम-एसएसपी ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि निष्पक्षता के साथ पंचायत उपचुनाव संपन्न कराया जाए।
बुधवार को पंचायत उपचुनाव के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना हो चुकी हैं। आज दो मार्च गुरूवार को जिले के चार ब्लाकों के पांच ग्राम पंचायतों में ग्राम प्रधान पद के लिए मतदान किया जाएगा। यह मतदान उसावां में बछेली दादरनगर, दहगवां का समसपुर कूबरी, बिसौली में मैथरा एवं बेहटा पाठक, आसफपुर में ललुआ नगला में मतदान किया जाएगा। यहां सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान चलेगा। इसके बाद चार मार्च को मतगणना की जाएगी। सहायक चुनाव अधिकारी पीएस पटेल ने बताया कि सभी तैयारियां पूरी हैं मतदान केंद्रों पर पोलिंग पार्टियों के साथ भारी मात्रा में पुलिस फोर्स पहुंच गई है।
Discussion about this post