बदायूं। शहर के मुहल्ला नेकपुर में बाल गृह शिशुएवं विशेषज्ञ दत्तक ग्रहण अभिकरण संचालित है। जिसमें अनाथ एवं बेसहारा बच्चों का आश्रय स्थल है। यहां बदायूं की तत्कालीन एडीएम प्रशासन और वर्तमान में बरेली की एडीएम प्रशासन ने पहुंचकर बच्चों का प्यार और दुलार किया। इसके साथ ही बच्चों को अपने हाथों से खीर खिलाकर सेवा की।
सोमवार को अपर जिलाधिकारी प्रशासन जनपद बरेली एवं तत्कालीन एडीएम प्रशासन ऋतु पूनिया ने बदायूं आकर बाल गृह ;शिशुद्ध एवं विशेषज्ञ दत्तक ग्रहण अभिकरण नेकपुर में में रह रहे अनाथ एवं बेसहारा बच्चों से मिलीं। उन्होंने अपने हाथों से बनाकर लाकर बच्चों को खीर खिलाई व बच्चों को उनकी जरूरत का सामान एवं पठन.पाठन सामग्री स्वयं व अपनी बेटी तुलसी ने अपने हाथों से बच्चों को वितरित की। बच्चे खीर खाकर काफी प्रसन्न दिखीं और उन्होंने काफी समय बच्चों के साथ व्यतीत किया व उनके साथ संवाद किया। हर बच्चे की करुण कहानी सुनकर अपर जिला अधिकारी ऋतु पूनिया काफी भावुक होकर करुणा से भर गई और अपनी आंखों में आंसू भर लाई। उन्होंने केंद्र के संचालक अनूप कुमार सक्सेना एवं कर्मचारियों द्वारा अनाथ एवं बेसहारा बच्चों के लिए किए जा रहे अथक प्रयासों के लिए सराहना की। इस मौके पर बाल गृह अधीक्षक आदित्य प्रताप वर्मा, प्रियंका जौहरी, पूनम, रिंकी, प्रतिभा, गुड्डी, चरण सिंह, मनीषा देवी, उर्मिला उपस्थित रहे।
Discussion about this post