बदायूं। जिले के ब्लाकों पर तैनात पंचायत विभाग के अधिकारी रंगीन मिजाज के हैं हर वर्ष कोई न कोई मामला सामने आता है। पिछले वर्ष एक एडीओ पंचायत की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी जिसमें एडीओ पंचायत सफाई कर्मचारी के साथ निजी संबध बना रहे थे। इस बार पंचायत सहायक महिला कर्मी से मोबाइल पर अश्लीलता करने के मामले में निलंबित एडीओ पंचायत पर जरीफनगर थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए एडीओ पंचायत को गिरफ्तार कर शनिवार देर शाम उन्हें जेल भेज दिया है। बताते हैं सलाखों के पीछे पहुंचे एडीओ पंचायत को अश्लीलता का शौक था इसीलिए बार.बार महिला कर्मी के साथ छेड़छाड़ करते रहे।
महिला पंचायत कर्मी के मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेजते थे एडीओे पंचायत
जिले के थाना जरीफनगर के अंतर्गत दहगवां ब्लाक आता है। दहगवां ब्लाक के एक गांव निवासी पंचायत सहायक महिला कर्मी की तहरीर पर दर्ज हुए मुकदमे के मुताबिकए एडीओ पंचायत मुनीश बाबू सक्सेना उनके मोबाइल पर अश्लील संदेश भेजते थे। वह आते जाते वक्त उस पर गंदी नजर रखते थे। इसके साथ ही पंचायत घर पर अकेले आकर मिलने का दबाव बनाते थे। विरोध करने पर एडीओ पंचायत ने जान से मारने की धमकी थी। इस मामले में पुलिस ने पंचायत सहायक महिला कर्मी की तहरीर पर एडीओ पंचायत के खिलाफ अश्लीलता एवं धमकी के आरोप में मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने एडीओ पंचायत को गिरफ्तार कर कोर्ट के समक्ष पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।
राशन की दुकान का मामला छोड़ पंचायत कर्मी पर साध लिया था निशाना
पंचायत कर्मी महिला ने के आरोप सुनकर हरकोई शर्मिंदा हो जाता हैए लेकिन एडीओ पंचायत ने तो सभी हदें पार कर दीं। महिला का आरोप था कि 12 दिसंबर 2022 को कोटे की दुकान पर रशन वितरण में उसकी ड्यूटी लगी थी। जहां कोटेदार कार्डधारकों को कम राशन दे रहे थे। इसकी शिकायत जब उसने एडीओ पंचायत मुनीश बाबू सक्सेना से मोबाइल पर की। इस बीच एडीओ पंचायत ने महिला कर्मी का मोबाइल नंबर सेव कर लिया। इसके बाद उसे अश्लीलता भरे संदेश भेजने लगे।
डीडी पंचायत तक पहुंची अश्लीलता
महिला कर्मी के साथ की गई अश्लीलता के मामले में ऐसे ही कार्रवाई नहीं हो गई। पिछले वर्ष के एडीओ की तरह अफसर इस मामले को भी दबाने में लगे रहे। जिला स्तरीय अधिकारी पीड़ित महिला को कार्यालय के चक्कर लगवाते रहे। मगर अश्लीलता के रंगीन मिजाज का एक आडिया सोशल मीडिया भी वायरल हुआ है। आडियो वायरल होने के बाद बरेली डीडी पंचायत तक पहुंची और उन्होंने जांच के बाद निलंबित किया फिर अब आगे की कार्रवाई हुई है।
क्या कहते हैं इस्पेक्टर
थाना जरीफनगर के इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा कायम किया गया है। विभागीय अधिकारियों ने भी कार्रवाई की संसुति की हैए एडीओ पंचायत पर अश्लीलता के आरोप लगाए गए थे। पीड़िता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी एडीओ पंचायत को जेल भेज दिया है।