नया बदायूं

निक्षय दिवस पर टीबी रोगियों को गोद लेकर बांटी खाद्य सामग्री

टीबी के मरीजों को सौंपी किट।

बदायूं। देश को वर्ष 2025 तक टीबी मुक्त बनाने के लिए प्रधानमंत्री के संकल्प को साकार करने के उददेश्य से प्रत्येक माह की 15 तारीख को हांने वाला एकीकृत निःक्षय दिवस इस बार जिले में सोमवार 16 जनवरी को मनाया गया। इसके तहत जिले भर में रोगियों की खोज की और टीबी के मरीजों को गोद लिया गया। सीएमओ सहित अधिकारियों ने मरीजों को किटें भी वितरण की हैं।

टीबी के मरीजों को सौंपी किट।

सोमवार को टीबी मुक्त अभियान के तहत सीएमओ डा. प्रदीप वार्ष्णेय तथा अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. पीयूष कुमार गोयल, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. तहसीन, डा. सनोज मिश्रा, डा. विपिन वर्मा एवं डा. अखिलेश्वर सिहं ने पांच टीबी के रोगियों को गोद लिया और रोगियों को नियमित तथा पूर्ण उपचार के महत्व के बारे में समझाया कि इलाज बीच में कभी न छोडें। पूरा इलाज लेते हैं तो टीबी जैसे गंभीर रोग से छुटकारा मिल सकता है। निक्षय अभियान के तहत अंत में सीएमओ सहित अधिकारियों ने टीबी के मरीजों को किट भी वितरण की है। इस मौके डीपीसी आसिफ रजा, डीपीपी एमसी संदीप राजपूत व एसटीएस सुदेश सक्सेना उपस्थित थे।

फोन पर लें मरीजों की जानकारी
सभी अधिकारियों ने बताया कि यदि उपचार के दौरान कोई भी समस्या आए तो संबधित टीबी स्टाफ से जानकारी लें। उन्होने रोगियों को यह भी आश्वस्त किया कि वह रोगियों को समय.समय फोन करके रोगियों के उपचार की जानकारी लेते रहेंगें।

Exit mobile version