नया बदायूं

कांग्रेस वो पुराना इंजन है जो विकास में हमेशा पहुंचाता बाधा : प्रधानमंत्री

न्यू एजेंसी, नई दिल्ली। कर्नाटक के कोलार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस वो पुराना इंजन है जो हमेशा विकास में बाधा पहुंचाता है। इसी के साथ मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की आपत्तिजनक टिप्पणी पर भी पलटवार किया।
कर्नाटक के कोलार में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के सांप वाले बयान पर हमला बोला। पीएम ने कहा कि कांग्रेस मेरी तुलना सांप से कर रही है, लेकिन उसे ये नहीं पता कि भगवान शिव के गले में सांप उनकी शोभा होता है। मेरे लिए देश के लोग भगवान शिव के समान हैं।
कांग्रेस पुराना इंजन
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम ने कहा कि पुराने इंजन की तरह कांग्रेस भी विकास में हमेशा बाधा डालती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी कुछ भी कर ले, लेकिन कर्नाटक की जनता उसके झूठे वादों में नहीं फंसेगी।
कांग्रेस-जेडीएस की सरकार में चंद परिवार फले-फूले
पीएम ने कहा कि जब कांग्रेस-जेडीएस की सरकारें होती हैं तो सिर्फ कुछ विशेष परिवार फलते फूलते हैं लेकिन भाजपा के लिए इस देश का एक-एक परिवार भाजपा का अपना परिवार है। पीएम ने कहा कि दोनों पार्टियों के लिए कर्नाटक सिर्फ एक एटीएम है, जबकि भाजपा के लिए कर्नाटक देश के विकास का सबसे महत्वपूर्ण ग्रोथ इंजन है।
अस्थिर सरकारों से बचे कर्नाटक
कांग्रेस और जेडीएस को भ्रष्टाचार वाली पार्टी बताते हुए पीएम ने कहा कि कर्नाटक ने लंबे दौर तक अस्थिर सरकारों का नाटक देखा है, अस्थिर सरकारों में सिर्फ लूटने के लिए लड़ाई होती है, विकास नहीं होता। पीएम ने कहा कि इस अस्थिरता के लिए सबसे बड़े जिम्मेदार कांग्रेस और जेडीएस है।
Exit mobile version