बदायूं। होली के त्योहार पर मिलावटखोरी पर शिकंजा कसने के लिए प्रशासन ने भी अपनी कमर कस ली है। डीएम मनोज कुमार के निर्देशन में सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा विभाग सीएस मिश्रा ने टीम के साथ छापामारी अभियान चलाया है। पहले दिन टीम ने बिनावर एवं नवादा में खाद्य प्रतिष्ठानों पर छापामारी की। जिससे इलाके में हड़कंप मचा रहा। इस दौरान टीम ने 02 पनीर, 02 खाद्य तेल, 02 दूध, 02 वेसन, 01 क्रीम, 01 खोया का नमूना भरा है। नमूना भरकर टीम ने जांच को लैब भेज दिए हैं। छापामारी के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी धनंजय कुमार शुक्ल, खाद्य निरीक्षक सत्येंद्र सिंह तोमर, देवकांत, चंद्रविजय सिंह, राजीवकुमार, शम्भू दयाल पटेल, शहाबुद्दीन दोस्त शामिल रहे।