बदायूं। इंसान की अनोखी प्रेम कहानी का अंत तो सबने देखा होगा लेकिन आज जानवरों की अनोखी प्रेमकाहानी का अंत बदायूं में देखने को मिला है जहां एक नागिन के वियोग में नाग ने फन पटक-पटकर अपनी जान दे दी। अगर जानवरों में एक-दूसरे के लिए प्यार में मर मिट जाने की इस तरह चाह होती है तो फिर बदायूं की नाग-नागिन की प्रेमकहानी भी हिन्दी सिनेमा की फिल्म निगाहें व नगीना और नागिन नाचे गली-गली जैसी है। नाग की रक्षा के लिए दो दिन तक नागिन नेवला से लड़ी और अपनी जान दे दी। नागिन के वियोग में देवस्थान पर बैठे नाग ने भी फन अपना पटक-पटककर जान दे दी है। नागिन के बाद नाग की मौत हर किसी की जुबां पर चर्चा का विषय बन गया है, लोगों कि जुबां पर भी एक ही सवाल है कि क्या जानवरों में भी इस तरह और इतना गहरा प्यार होता है कि एक-दूसरे के लिए मर मिट जाते हैं। फिलहाल नाग व नागिन की प्रेम कहानी का दुखद अंत हुआ है।
नाग ने तड़प-तड़पकर दी अपनी जान
सहसवान तहसील के गांव नगला डल्लू में एक नाग-नागिन की प्रेमकहानी का शुक्रवार को पूरी तरह अंत हो गया। नाग-नागिन की प्रेमकहानी का अंत बहुत ही दुखद हुआ है जिस पर ग्रामीणों की आंख नम और जुंबा पर प्रेमकहानी की चर्चा रही है। बतादें कि नागिन अपने जीवनसाथी नाग को एक नेवला से बचाते हुए खुद नागिन उसका शिकार हो गई थी। नागिन की मौत के बाद नाग बेसुध होकर बेहाल हो गया। उसने जमीन में फन पटक-पटकर मारकर खुद को जख्मी कर लिया। बुधवार को नागिन की मौत के बाद से उसने घटनास्थल को नहीं छोड़ा। उसी स्थान पर बेसुध पड़ा रहा। गुरुवार की रात तक लोगों ने उसको खेतों में पड़ा देखाए लेकिन सांस चल रही थी। शुक्रवार की सुबह जब गांव के लोग मौके पर पहुंचेए तब तक वह अपनी सांसों की डोर तोड़ चुका था।
नागिन के पास नाग का अंतिम संस्कार
आपने नम आंखों से एक इंसान दूसरे इंसान का अंतिम संस्कार करता देखा होगा और लोगों के अंदर दुख होता है लेकिन सांप के अंतिम संस्कार पर इतना दुखी और नम आंखों से ग्रामीण नहीं देखे होंगे। मगर हां नगला डल्लू में नाग के बाद नागिन की मौत पर ग्रामीण नम आंखों से दिखाई दिए। ग्रामीणों ने जहां नागिन के शव का अंतिम संस्कार किया था वहीं ठीक उसके पास बराबर में नाग के शव का अंतिम संस्कार किया है। जिससे दोनों की प्रेम कहानी सदियों.सदियों तक अमर रहे।
प्रेम कहानी ने दिखाया प्यार और नेवला पर गुस्सा
अक्सर लोग सांप देखकर डरते हैं और उसको दुश्मन की भावना से देखते हैं। मगर इस नाग व नागिन की प्रेम कहानी ने तो लोगों के दिलों के रास्ते और सोचने की मानसिकता को ही बदल दिया। नागिन की मौत के बाद अब नाग की मौत हुई तो लोगों के दिलो दिमांग में नाग के प्रति प्यार और नेवला के प्रति गुस्सा नजर आया है। जबकि अक्सर देखा है नेवला सांप पर हमला करता है तो लोग खुश होते हैं लेकिन नाग नागिन की प्रेम कहानी ने इंसान की मानसिकता में नेवला के प्रति गुस्सा भर दिया है।
कैसे प्रकाश में आया मामला
सहसवान तहसील क्षेत्र के गांव नगला डल्लू के मुख्य मार्ग पर रामदास ब्रजलाल मेमोरियल इंटर कालेज के पास खेतिहर इलाके में प्रेमपाल के खेत में एक देवस्थान है। प्रेमपाल ने यहां कई वर्षों पहले देवस्थान बनवाया था जिस पर पिछले कई वर्षों से रहने वाले नाग को मारने के प्रयास में कई दिन से एक नेवला पीछे पड़ गया थाए लेकिन नाग के जीवन की ढाल बनकर हर बार उसकी नागिन सामने आ जाती थी। रात में किसी वक्त नेवला ने नागिन को मार दिया। सुबह के समय दो दिन पहले नाग ने देखा तो नाग ने देवस्थान में फन पटक-पटकर जान दे दी।