बदायूं। जिले की नगर पालिका व नगर पंचायतों में शपथ ग्रहण समारोह किया गया। सभी 07 नगर पालिका एवं 14 नगर पंचायतों में नव निर्वाचित चेयरमैन एवं सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह भव्य रूप से आयोजित किये गये, यहां नव निर्वाचित चेयरमैन एवं सदस्यों के अलावा उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने जनता से नगर की सरकार द्वारा विकास कार्यों को पूरा करने का वायदा किया गया।
शुक्रवार को बदायूं नगर पालिका का शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम बदायूं क्लब में आयोजित किया गया। यहां सिटी मजिस्ट्रेट बृजेश कुमार सिंह ने नव निर्वाचित चेयरमैन फात्मा रजा एवं सभी 29 सभासदों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई और प्रशासन की ओर से बधाई दी गई। उन्होंने कहा कि नव निर्वाचित चेयरमैन एवं सदस्यों से आशा करते हैं कि शहर के विकास में सभी महत्वपूर्ण योगदान दें। जिससे शहर को विकसित किया जा सके। नव निर्वाचित चेयरमैन फात्मा रजा ने कहा कि बदायूं शहर की जनता ने पुराना कार्यकाल मेरा देखा है और शपथ से पहले चुनाव के बाद शहर की व्यवस्था में किया गया बदलाव भी देख लिया है। कहा कि जनता से वायदा करती हूं शहर को विकसित करने के साथ ही बदलने का काम किया जायेगा। जनहित के मुद्दों पर गंभीरता से कार्य किया जायेगा। पूर्व मंत्री आबिद रजा ने कहा कि जनता ने जिस विश्वास के साथ फात्मा को चेयरमैन बनाया है वह विश्वास हम जनता की समस्याओं का निस्तारण करके तथा विकास कार्यों से कायम रखेंगे। यहां शहर के इंदिरा चौक स्थित मैथोडिस्ट चर्च के फादर ईपी सिंह, नगला मंदिर के महंत आचार्य मुक्कशू कृष्ण शास्त्री , शहर मुफ्ती आलिया कादरिया बदायूं मुफ्ती दिलशाद कादरी, पंजाबी समाज सेवा समिति के अध्यक्ष व गुरूद्वारा कमेटी के महासचिव सरदार गुरूदीप सिंह, गुरूद्वारा के मुख्य ग्रंथी सरदार परमजीत सिंह ने अपने विचार रखे।कार्यक्रम के अंत में ईओ डा. दीप कुमार ने सभी का आभार व्यक्त किया।