बदायूं। नगरीय निकाय चुनाव टल चुका है। जिसके बाद से नगर पालिका और नगर पंचायतों में वित्तीय कार्य प्रभावित हो रहे थे। अध्यक्ष हटने के बाद से विकास कार्यों पर तलवार लटक रही थी वित्तीय स्वीकृतियों को लेकर डीएम ने निकायों में प्रशासक तैनात किए गए हैं। प्रशासक वित्तीय स्वीकृति के साथ अब विकास कार्यों को रफ्तार देंगे।
डीएम मनोज कुमार ने शुक्रवार को नगर पालिका व नगर पंचायतों को लेकर आदेश जारी किया है। नगर पालिका व नगर पंचायतों में डीएम ने प्रशासक तैनात किए हैं। डीएम ने एडीएम वित्त एवं राजस्व के अलावा एडीएम प्रशासन को नगर पालिका में तैनात किया है। इसके अलावा शहर नगर पालिका पर सिटी मजिस्ट्रेट ब्रजेश कुमार को तैनात किया है। साथ ही नगर पंचायतों में अतिरिक्त मजिस्ट्रेट से लेकर डिप्टी कलेक्टर व एसडीएम भी तैनात किए गए हैं। इन प्रशासकों को वित्तीय स्वीकृति की पावर दी गई है। विकास कार्यों की वित्तीय स्वीकृति देकर कार्यों को रफ्तार देंगे।
नगर पालिका में तैनात प्रशासन
नगर पालिका बदायूं में नगर में नगर मजिस्ट्रेट और नगर पालिका उझानी में एसडीएम सदर तथा नगर पालिका ककराला में एडीएम वित्त एवं राजस्व, नगर पालिका दातागंज में एसडीएम दातागंज, नगर पालिका बिसौली में एडीएम वित्त एवं राजस्व, नगर पालिका बिल्सी में एडीएम प्रशासन, नगर पालिका सहसवान में एडीएम प्रशासन तैनात किए गए।
नगर पंचायतों में तैनात प्रशासक
नगर पंचायत गुलड़िया और सखानू में अतिरिक्त मजिस्ट्रेट द्वितीय, नगर पंचायत कछला और कुंवरगांव में एसडीएम सदर, नगर पंचायत उसावां और उसहैत में जिला राजस्व अधिकारी नगर पंचायत आलापुर में एसडीएम दातागंज, नगर पंचायत वजीरगंज और सैदपुर में एसडीएम बिसौली, नगर पंचायत मुड़िया फैजगंज बेहटा में डिप्टी कलेक्टर प्रेमपाल सिंह, नगर पंचायत रुदायन इस्लामनगर में एसडीएम बिल्सी तैनात किए हैं।
Discussion about this post