बदायूं। शनिवार को नगर पालिका कार्यालय दोपहर ढ़ाई बजे पहुंचकर नव निर्वाचित चेयरमैन फात्मा रजा ने कार्यभाल ग्रहण किया। ईओ डा. दीप कुमार ने कार्यभार ग्रहण कराया। इसके बाद ईओ सहित सभी बाबुओं, कर्मचारियों के साथ बैठक की, जिसमें उनको आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने ईओ से कहा कि शहर को दो जोन में बांटा जाये और सफाई कर्मचारियों को लेकर सफाई व्यवस्था बेहतर की जाये। कहा कि पेयजल की व्यवस्था में कोई दिक्कत न हो, पेयजल और सफाई व्यवस्था में लापरवाही बदार्शत नहीं की जायेगी। बोलीं अगर लाइट नहीं होती है तो उस दौरान पेयजल के लिए नलकूपों पर जनरेटर चलाया जाये। पिछले समय में खराब पड़े जनरेटर को सही कराया गया है। बतादें कि शहर में छुट्टा गोवंश की समस्या से जल्द ही निजात मिल सकती है और छुट्टा सहित गोशाला के गोवंश के दिन भी बहुरने वाले हैं। नव निर्वाचित चेयरमैन ने कार्यभार ग्रहण करते ही पहले दिन फोकस छुट्टा गोवंश की समस्या एवं गोशाला में पशुओं की व्यवस्था पर किया है। उन्होंने पशुओं को बेहतर चारा, पेयजल व्यवस्था के अलावा अन्य व्यवस्थाओं को बेहतर करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि गोशाला में वर्तमान में व्यवस्थाएं बेहतर नहीं हैं, कहा लापरवाही आगे से बर्दाशत नहीं होगी। उन्होंने कहा कि सभी से अपील है कि कूड़ा कूड़ेदान में डालें, अभी पहली बार में 25 स्थान चिन्हिंत कर कूड़ादान रखवा दिये हैं। बोर्ड की बैठक के बाद और कूड़ेदान रखे जायेंगे।
Discussion about this post