बदायूं। शहर के उझानी रोड़ स्थित मदर्स पब्लिक स्कूल के परिसर में ईद का महोत्सव हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर छात्राओं ने अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। छात्राओं ने ईद के उत्सव पर प्रार्थना की, भाषण भी दिया। जिसमें ईद पर्व के विषय में बताते हुए कहा कि रमजान के पावन माह में मुस्लिम समुदाय के लोग व्रत रखते हैं और माह के अंत में जब चांद दिखता है तब ईद होती है और सभी एक दूसरे के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद देते हैं। एक दूसरे को सिवइयां खिलाते हैं। इस अवसर पर प्रधानाचार्या शिबा खान ने छात्राओं को ईद की मुबारकबाद देते हुए यह संदेश दिया कि हमें आपस में मिल जुल कर रहना चाहिए।
Discussion about this post