बदायूं। शहर के मदर एथीना स्कूल में शनिवार को ‘विश्व स्वास्थ्य दिवस’ के अवसर पर कक्षा प्लेग्रुप, नर्सरी एवं केजी के बच्चों के प्रथम दिवस विद्यालय आगमन को भव्य एवं विभिन्न कार्यक्रमों से सजाया गया। जिसके अंतर्गत छोटे बच्चों के स्वास्थ्य एवं मनोरंजन को ध्यान में रखते हुए बलून रेस, बाल रेस, हूला हूप, घुड़सवारी, 50 मीटर दौड़ आदि का आयोजन किया गया। जिसमें प्रतिभाग कर बच्चों ने खूब मस्ती की। विद्यालय की निदेशिका चयनिका सारस्वत ने बताया कि स्वास्थ्य हमारे जीवन का सर्वाधिक महत्वपूर्ण भाग है। एक विद्यार्थी की सफल शिक्षा उसके अच्छे स्वास्थ्य पर निर्भर करती है। अतएव विद्यार्थियों को उसका महत्व बताने को विभिन्न आयोजन करना हमारा दायित्व है।