बदायूं। जिले के एकमात्र मदर ऐथीना स्कूल ने विज्ञान प्रदर्शनी में मंडल स्तर पर दूसरा स्थान प्राप्त कर प्रदेश स्तर के लिए अपना तय कर दिया है। बरेली के राजकीय इंटर कालेज में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी प्रतियोगिता में बदायूं जिले के एकमात्र मदर ऐथीना स्कूल की कक्षा ग्यारह की प्रगति एवं प्रांजल ने मंडल स्तर पर दूसरा स्थान प्राप्त किया। जिसके अंतर्गत विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र एवं तीन हज़ार रुपए का नकद पुरस्कार प्रदान किया गया। इसके अलावा मदर ऐथीना के ही इन विद्यार्थियों का चयन अगले चरण के लिए प्रदेश स्तर पर हो गया है। मदर ऐथीना के लिए यह विशेष गौरव की बात है कि वह बदायूं का ऐसा एकमात्र विद्यालय है जिसको ऐसा अवसर प्राप्त हुआ है। जिसमें विद्यालय की छात्रा ने माडल पेश किया और प्रदेश स्तर पर जाने के लिए चयन हुआ है। इस अवसर पर विद्यालय की निदेशिका चयनिका सारस्वत ने उनको बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और साथ ही दूसरे विद्यार्थियों को भी ऐसे कार्यों के लिए प्रेरित किया। कहा कि छात्र-छात्राएं मन लगाकर तैयारियां करें तो हर प्रयास सफल रहेगा। जिससे उनके परिवार का ही नहीं विद्यालय का नाम भी रोशन होगा।