बदायूं। शहर के मदर एथीना स्कूल में रविवार को बच्चों की माताओं के सम्मान में एक शानदार ‘मदर्स मीट’ का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत स्कूल के बच्चों की माताओं के साथ-साथ अन्य बच्चों की मााताओं को भी आमंत्रित किया गया। माताओं ने यहां कार्यक्रम में जमकर डांस किया।
बच्चों संग माताओं ने जमकर किया नृत्य
रविवार को कार्यक्रम के प्रथम एवं द्वितीय भाग में मुख्य अतिथि के रूप में डा. रूचि गुप्ता एवं डा. अक्षिता पवार, डा. शिखा गुप्ता को आमंत्रित किया गया था। कार्यक्रम में सभी माताओं के लिए विभिन्न खेलों व नृत्य एवं लघु नाटिका आदि का आयोजन भी किया गया। जिसमें प्रतिभाग कर सभी माताओं ने बहुत आनंद का अनुभव किया। बच्चों की माताओं ने कार्यक्रम में जमकर नृत्य किया एवं कुर्सी दौड़ व पिकिंग बलून के साथ-साथ गायन प्रतियोगिता में भी प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में छोटे बच्चों के लिए झूलों आदि की व्यवस्था भी की गई। जिसमें बच्चों ने जमकर मस्ती की। माताओं की अधिक संख्या को देखते हुए कार्यक्रम को दो भागांं में विभाजित किया गया। सभी मेहमानों के लिए जलपान की व्यवस्था भी रखी।
विद्यार्थी जीवन में मां की अहम भूमिका
विद्यालय की निदेशिका चयनिका सारस्वत ने बताया कि एक बच्चे के विद्यार्थी जीवन में उसकी मां की भूमिका बहुत अह्म होती है वह उसकी शिक्षा के साथ-साथ उसके संपूर्ण व्यक्तित्व को भी प्रभावित करती है। अतः ऐसी अतुलनीय माताओं को बच्चों के शैक्षिक जीवन की महत्वपूूर्ण कड़ी उनके विद्यालय में उनका सम्मान तथा उनकी सहभागिता परम आवश्यक हो जाती है। मदर एथीना स्कूल द्वारा ऐसी कार्यक्रम की पहल से हमने बहुत से बच्चों की माताओं से यह अनुभव प्राप्त किया कि यह अवसर उनके जीवन का सबसे महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील भाग रहा है।
Discussion about this post