नया बदायूं

देखिए सड़क किनारे मिला शव किस युवक का निकला और कैसे हुई मौत….

घटना की जानकारी देते परिजन।

बदायूं। जिले में मुरादाबाद.फर्रुखाबाद हाईवे पर मिले शव की दूसरे दिन बुधवार को शिनाख्त हो गई। युवक फैजगंज बेहटा क्षेत्र का रहने वाला निकला है। बताया जा रहा है दवा लेकर घर लौट रहा था लेकिन रास्ते में अज्ञात वाहन की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। परिवार युवक की मौत का कारण जानने के लिए पुलिस से गुहार लगा रहा है।

घटना की जानकारी देता भाई।

बाइक की नंबर प्लेट से हुई अवनीश की पहचान

मामला बिसौली कोतवाली क्षेत्र के आसफपुर मार्ग का है। आसफपुर मार्ग पर गांव के पास मंगलवार रात पुलिस को एक युवक घायल अवस्था में मिला था। पुलिस उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंची यहां उपचार के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। इधरए जेब में कोई दस्तावेज न होने के कारण उसकी लाश की शिनाख्त नहीं हो सकी। जबकि दूसरे दिन बुधवार को पुलिस ने बाइक नंबर के आधार पर फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव में संपर्क किया तो पता चला कि मरने वाला अवनीश 25 वर्ष का था। वह अपने चचेरे भाई की दवा लेकर चल चंदौसी से वापस घर आ रहा था लेकिन रास्ते में उसकी जान चली गई। परिवार के सदस्यों को जानकारी हुई तो वह जिला अस्पताल देखने ले पहुंचे और पुलिस से घटना की जानकारी ली है। पुलिस पोस्टमार्टम करा रही है।

 

शव और बाइक अलग-अलग मिलने पर संदेह
परिजनों को युवक की जानकारी हुई और जिला अस्पताल पहुंचे और पहचानने के बाद पुलिस से से परिवार के सदस्य मिले। पुलिस ने बताया कि जहां सड़क किनारे बाइक पड़ी थी कहीं उससे काफी दूर सड़क किनारे युवक का शव पड़ा मिला है। इस बात को लेकर परिवार संदेह कर रहा है कि ऐसा तो नहीं पुलिस तो सड़क हादसा की बात कर रही है और युवक की कहीं किसी ने हत्या करके तो नहीं फेंक दिया हो। फिलहाल अब पूरा मामला पोस्टमार्टम पर आकर अटक गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट तय करेगी क्या घटना हुई थी।

Exit mobile version