दातागंज। म्याऊं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लोगों के बीच बुधवार को जागरूकता अभियान चलाया गया। यहां गांव के आसपास के लोगों को एकत्र किया। जिसमें निक्षय दिवस जो कि टीबी के लिए माह की 15 तारीख को रखा गया है उसके बारे में विस्तार से बताया गया। इस दिवस पर टीबी की बीमारी के बारे में लोगों को बताया जाता है और सचेत किया जाता है। इस रोग के लक्षण के बारे में राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय के प्रभारी डा. रजनीश शर्मा ने लोगों को जानकारी दी। मौसम जनित बीमारियां, संचारी रोगों के बारे में होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति का विशेष लाभ लेने के लिए जागरूक किया, सभी प्रकार के संचारी रोगों में होम्योपैथिक औषधियां शतप्रतिशत लाभकारी हैं जो की बीमारी को जड़ समूल खत्म करती हैं और रोगी को स्वस्थ करती हैं। रजनीश शर्मा लगातार लोगों से जुड़कर लोगों को होमियोपैथी चिकित्सा के बारे में जागरूक कर रहे हैं। म्याऊं क्षेत्र की जनता लगातार होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति से लाभांवित हो रही है।